गिरते मार्केट में भी इन तीन कंपनियों ने किया इस हफ्ते काफी अच्छा परफॉर्म
जिस तरह से शेयर मार्केट में हमें लगातार गिरावट देखने को मिली लेकिन वही हम आज आपको कुछ ऐसी कंपनियां के बारे में बताएंगे जिन्होंने गिरते हो मार्केट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनके शेयर में हमें लगातार तेजी भी देखने को मिली
तो चलिए हम आज आपको बताते ही कौन सी थी वह कंपनी है जिनके शेयर में इस हफ्ते काफी अच्छी बिकवाली रही और हम जो तीन कंपनियां बताने वाले हैं उनमें से एक आईटी कंपनियां है एक बैंक की कंपनी है और एक इंश्योरेंस कंपनी है
State Bank of India: एसबीआई(sbi) के शेयर ने भी इस हफ्ते काफी अच्छा परफॉर्म किया है और वही यदि हम बात करें शुक्रवार 1 जुलाई 2022 की तो हफ्ते के आखिरी दिन स्टेट बैंक के शेयर में करीब आधे परसेंट की तेजी आई थी एक पेड़ पर करीब ₹3 की बढ़त देखने को मिली थी
यह भी पढ़े – गिरते शेयर बाज़ार में भी इस शेयर में देखि भयंकर रफ़्तार एक शेयर भागा रोकेट की स्पीड से
वही यदि हम पिछले हफ्ते की बात करें तो पिछले हफ्ते एसबीआई के शेयर में करीब दो परसेंट की तेजी आई थी और एक शेयर पर करीब ₹8 की बढ़त देखने को मिली थी और उसके साथ ही यदि हम 1 जुलाई 2022 के मुताबिक एक शेयर की कीमत देखें तो वो करीब ₹468 थी
TCS: यदि हम टीसीएस के शेयर के बारे में बात करें तो हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 1 जुलाई 2022 को इसके एक शेयर की कीमत करीब ₹3331 थी और हफ्ते के आखिरी दिन इसके 1 शेयर में करीब दो परसेंट तक की तेजी देखने को मिली थी और उसके साथ ही एक शेयर पर करीब ₹64 की तेजी देखने को मिली थी
LIC: पिछले हफ्ते एलआईसी के शेयर में भी अच्छी तेजी देखने को मिली थी और हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 1 जुलाई 2022 को एलआईसी के एक शेयर की करीब ₹677 थी और पिछले हफ्ते एलआईसी के शेयर में करीब 2% तक की तेजी देखने को मिली थी
यह भी पढ़े – मल्टीबेगर शेयर जिसने निवेशकों का पैसा 1 साल मे 40 गुना किया, जानिए आगे की संभावना
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने या ट्रेडिंग के लिए Demat अकाउंट की आवश्यकता होती है अब आप फ्री में Demat अकाउंट खोल सकते है निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे