2022 की पहली तिमाही में 5 स्टोक ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया, जानिए कौन है वह
2022 मैं शेयर बाजार के रेड जोन में होने के बावजूद अडानी ग्रुप सहित 4 और स्टोक ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न किया है. 2022 की शुरुआत शेयर बाजार के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है, एक के बाद एक झटका लगता जा रहा है और ज़ब रूस युक्रेन का युद्ध हुआ तो मार्केट पुरे तरह से क्रेश हो गया, इसके बावजूद कुछ शेयर है जो बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं जिसमे अडानी ग्रुप सही 4 और स्टॉक है जो अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
हालाकी 2022 की पहली छमाही में शेयर बाजार ने निवेशकों को 21 लाख करोड़ तक का नुक्सान करा चूका है, बाजार की उथल-पुथल के कारण सेंसेक्स भी 9% तक नीचे आ चुका है.
अडानी पाॅवर: 2022 मे अडानी ग्रुप का ये शेयर अपने निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट दिया है, जिसका वर्तमान प्राइस 262.85₹ है जो पहले छमाही मे अपने निवेशकों को 162.73% का प्रॉफिट दिलाया है. अगर बात करें इसके 52W High प्राइस की तो वो 344.5₹ प्रति शेयर है तो वही 52W Low प्राइस 70.35₹ है.
मांगेल्लानिक क्लाउड लिमिटेड: मांगेल्लानिक क्लाउड का वर्तमान प्राइस 321₹ है, जो अब तक अपने निवेशकों को 324.12% का प्रॉफिट दे चूका है जिसका शुरुआती प्राइस 75.45₹ है और इस प्राइस से 321₹ तक के सफर को पूरा किया है, बात करें इस छमाही की तो अपने निवेशकों को 3.81% का प्रॉफिट दिया है. हलाकि इसका 52W Low और 52W High क्रमशः 37.25₹ और 448.10₹ है.
यह भी पढ़े – मिल सकता है तगड़ा रिटर्न इस स्टॉक्स को खरीदने पर जानिए कौनसे है वे स्टॉक्स
जनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड: जनसोल इंजीनियरिंग का वर्तमान प्राइस 552.60₹ है, साल की शुरुआत में इस शेयर का कीमत 119.15₹ था. अगर बात करे इसके 52 W Low की तो 50.78₹ है तो वही 52W High प्राइस 600₹ है, इस शेयर ने अपने निवेशकों को अब तक 369.32% का रिटर्न दे चुका है.
Cressanda साॅल्यूशन लिमिटेड: Cressanda साॅल्यूशन लिमिटेड का वर्तमान प्राइस 31.70₹ है, जिसका प्राइस 2022 की सुरुआता मे बस 6.79₹ था, मतलब सिर्फ इस साल इस शेयर ने अपने निवेशकों को 366.86% का प्रॉफिट दिया है. अगर बात करें 52W Low की तो 0.97₹ बनाया है तो वही 52W High की बात करें तो 51.20₹ बनाया है.
शंकर लाल रामपाल देय केमिकल: Shankar Lal Rampal Dey Chemical शेयर का वर्तमान प्राइस 441.80₹ है, 2022 की शुरुआत मे इस शेयर का प्राइस 80.45₹ था जिसका मतलब इस शेयर ने अपने निवेसको को महज 6 महीना मे 458.36% का प्रॉफिट दिया है. अगर बात करें इसके 52W Low की तो 27.58₹ बनाया था तो वही इस शेयर ने 52W High 559.80₹ बनाया है.
यह भी पढ़े – शेयर मार्केट की गिरावट से पड़ा है आपके पोर्टफोलियो पर असर तो एक बार नज़र डाल लीजिये इन स्टॉक्स पर
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने या ट्रेडिंग के लिए Demat अकाउंट की आवश्यकता होती है अब आप फ्री में Demat अकाउंट खोल सकते है निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है