अदानी ग्रुप की कंपनी ने खरीदी इस कंपनी की हिस्सेदारी जानिए किस स्टॉक पर पड़ेगा असर
27 मई 2022 को कृषि ड्रोन स्टार्टअप जनरल एरोनोटिक्स में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी अदानी ग्रुप की एक कंपनी अदानी डिफेन्स सिस्टम एवं टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने खरीद ली और एक्वीजीशन की प्रोसेस लगभग जुलाई के अंत तक पूरी हो जाएगी अभी डील से सम्बंधित किसी प्रकार के वित्तीय विवरण की जानकारी नही दी गई है
जानिए अडाणी एंटरप्राइजेज की डिटेल्स: अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर की बात करें तो लगभग 2% की बढ़त के साथ यह ₹2085 (27 मई) के आसपास चल रहा है अडाणी एंटरप्राइज की शुरुआत 1988 में हुई थी और इस कंपनी के फाउंडर गौतम अडानी है इस कंपनी के हेडक्वार्टर अहमदाबाद के अंदर है और कंपनी के अंदर 2021 के अनुसार 790 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं
अदानी विल्मर ने दिया निवेशको को कई गुना रिटर्न: गौतम अडानी एशिया में नेटवर्क के मामले में आगे होने के साथ साथ शेयर मार्केट में भी बहुत आगे है कुछ समय पहले अडाणी ग्रुप की एक कंपनी अडाणी विल्मर का आईपीओ आया था अडाणी विल्मर की लिस्टिंग के बाद में उसने बहुत अच्छा रिटर्न दिया
अभी मार्केट में गिरावट का माहौल चल रहा है और ऐसे में कई कंपनियों के शेयर इशू प्राइस से भी नीचे आ चूके हैं लेकिन अडानी विल्मर ने लिस्टिंग के बाद में इशू प्राइस से तीन गुना रिटर्न दिया और अदानी विल्मर का आईपीओ एशिया के टॉप परफॉरमेंस देने वाले आईपीओ में से एक है
अडाणी विल्मर में विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड की हिस्सेदारी है साथ ही गौतम अडाणी की भी इसमें हिस्सेदारी है ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की और उसमें बताया कि एशिया में इस साल लगभग 122 आईपीओ आए हैं और इनकी कुल वैल्यू 100 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा थी
और इन 122 आईपीओ में से सबसे अच्छी परफॉर्मेंस अदानी विल्मर का आईपीओ की है 121 आईपीओ को परफॉर्मेंस के मामले में अदानी विल्मर आईपीओ ने हरा दिया आईपीओ के बाद में अडाणी विल्मर ने निवेशकों को लगभग 200% का रिटर्न दिया इसके बाद में सबसे ज्यादा रिटर्न Jinko सोलर नाम की एक कंपनी जो कि एक चीन को एक कंपनी है इसने 170% का रिटर्न दिया
यह भी पढ़े –
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है
One Comment