Adani Company IPO News

अडानी की कंपनी का आ रहा है IPO, जानिए अप्लाई करने की तारीख

अडानी ग्रुप की सारी कंपनियों ने शेयरहोल्डर्स को काफी मुनाफा प्रदान किया है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी केवल शेयरों में उछाल के दम पर भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस बन चुके हैं उनकी एक और कंपनी आईपीओ लाने जा रही है यह आप सभी के लिए एक अच्छा मौका है पैसा कमाने का  ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा सोच समझकर निवेशक के रूप में  आएँ। अधिक जानकारी के लिए आगे पडे़

गौतम अडानी जो कि भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस है, निवेश वाली एक और कंपनी शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। यह बहुत शानदार मौका है  जिसके जरिए निवेशक आईपीओ मार्केट में कमाई कर काफि पैसा कमा सकते है अदानी ग्रुप की एनबीएफसी कंपनी अडानी कैपिटल आईपीओ के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है साल 2024 में कंपनी का आईपीओ आ सकता है

Adani Company IPO News

अडानी विल्मर ने हाल ही में शेयर मार्केट में कदम रखा है इसको मिलाकर अडानी ग्रुप की सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं लेकिन इस लिस्ट में सबसे ताजा नाम अडानी विल्मर का है जो हाल में लिस्ट हुई थी

अडानी ग्रुप की कंपनियों ने  निवेशकों को  हाल ही के कुछ सालों में  काफी मुनाफा प्रदान किया है  इससे निवेशकों  को काफी लाभ हुआ है और यही एक कारण है  जिसकी वजह से अडानी भारत और एशिया के सबसे रईस  व्यक्ति के रूप में उभरे है वह दुनिया के रईसों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आने लगे है।

गौरव गुप्ता जो कि अडानी कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर है इनहोने कहा कि आईपीओ के तहत 10 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी और दो अरब डॉलर के वैल्यूएशन का टारगेट रखा गया है जब भी कोई कंपनी लिस्ट होती है तो उसकी  पूंजी  जुटाने की क्षमता और मेहनत बढ़ जाती है

ऐसा गौरव गुप्ता का कहना है अडानी कैपिटल लोन  देने का काम करती है और इस लोन के भागीदार ज्यादातर किसान और छोटे कारोबारि बनते हैं देश के फाइनेंशियल सेक्टर में इस कंपनि कि हिस्सेदारी बहुत कम है इसलिए यह कंपनी टेक्नोलॉजी की मदद से ज्यादा से ज्यादा मार्केट कब्जाना चाहती है इस कंपनी के दादा 30 हजार से लेकर 30 लाखक्ष तक के लोन पर है जिसके जरिए यह अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहती है

यह भी पढ़े –

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *