जानिए अमित शाह के ₹17 करोड़ पोर्टफोलियो के बारे में
अमित अनिल चन्द्र शाह जिन्हें अमित शाह के नाम से भी जानते है ये एक पॉलिटिशियन है लोग इन्हें सिर्फ एक राजनीतिज्ञ के रूप में ही जानते है लेकिन ये स्टॉक मार्केट के भुई बड़े खिलाडी रह चुके है राजनीतिज्ञ बनने से पहले ये एक स्टॉक ब्रोकर थे और उनका पोर्टफोलियो 17.59 करोड़ रूपये (ब्लूमबर्ग के अनुसार) का है उन्होंने कई सेक्टर की कंपनियों में निवेश किया है जैसे IT सेक्टर, ऑटो इंडस्ट्रीज, FMCG आदि
जानिए अमित शाह के पास कितनी है संपत्ति: अमित शाह की कुल संपत्ति की बात करे तो उनकी कुल सम्पत्ति 20 करोड़ रूपये है यह जानकारी एफिडेविट में दी गई जानकारी के अनुसार है और उन्होंने अपनी संपत्ति में से 15 करोड़ रूपये से ज्यादा कैपिटल मार्किट में इन्वेस्ट किये हुए है
उन्होंने इक्विटी, म्यूच्यूअल फण्ड, डिबेंचर आदि में निवेश किया हुआ है उनकी पत्नी ने भी स्टॉक मार्किट में न इवेश किया हुआ है उन्होंने 4 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश किया हुआ है यह जानकारी Financial Express के इस आर्टिकल से ली गई है
यह भी पढ़े – जानिए रतन टाटा की संपत्ति क्यों नहीं बढ़ती
LIC के निवेशको के लिए बुरी खबर जरुर पढ़े वरना हो सकता है नुक्सान: LIC का कुछ समय पहले आईपीओ आया था और अब इस कंपनी से एक बुरी खबर आ रही है यह कंपनी एशिया की सबसे ज्यादा नुक्सान देने वाली कंपनियों की सूचि में सामिल है निवेशको को यह उम्मीद थी की यह उन्हें अच्छा रिटर्न देगी
लेकिन ऐसा नही हुआ सोमवार को LIC के शेयर में बड़ी गिरावट देखा गया और निवेशको में बिकवाली का माहोल देखा गया LIC की लिस्टिंग हुई थी उससे 29 प्रतिशत तक शेयर प्राइस गिर चूका है LIC का शेयर प्राइस वर्तमान समय (14 Jun, 11:58 am) में लगभग 671 रूपये के आस पास चल रहा है
यह भी पढ़े – इस क्रिकेटर ने निवेश किया इस कंपनी में अब आने वाला है IPO
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है