जानिए एक्सिस सिक्योरिटीज के टॉप स्टॉक के बारे में, इन्वेस्टर को हो सकता है फायदा इन स्टॉक को खरीद कर
आज हम आपको एक्सिस सिक्योरिटीज के टॉप स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं और इसमें आपको हम यह भी बताएंगे कि आगे चलकर एक्सिस सिक्योरिटीज की तरफ से इनके शेयर के टारगेट को कितना तय किया गया है और इन स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट करने से आपको फायदा हो सकता है या फिर नहीं
एक्सिस सिक्योरिटीज की तरफ से जो भी यह सभी स्टॉक पिक किए गए हैं उनकी तरफ से इन पर यह कहना है कि आने वाले समय में यदि मार्केट में गिरावट का माहौल बनता है फिर भी यह स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं तो चलिए हम जानते हैं कि आखिरकार एक्सेस सिक्योरिटीज की तरफ से कौन से स्टॉक्स बेहतरीन बताए गए हैं
Tech Mahendra: एक्सिस सिक्योरिटीज की तरफ से टेक महिंद्रा के शेयर पर ₹1700 का टारगेट सेट किया है और 1 साल के अंदर ही यह स्टॉक 67% तक का रिटर्न दे सकता है और 5 जुलाई 2022 के मुताबिक इसके एक शेयर की कीमत करीब ₹1004 है
Bharti Airtel: एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसके शेयर का टारगेट ₹900 रखा है और 1 साल मैं इसके शेयर से करीब 33% तक का रिटर्न मिल सकते हैं और मंगलवार 5 जुलाई को भारतीय एयरटेल की 1 शेयर की कीमत ₹683 के करीब है और पिछले एक हफ्ते में इसके शेयर में 2.4% बड़त देखने को मिली है
यह भी पढ़े – फार्मा कंपनी के IPO में भाग लेने का सुनहरा मोका, लगाओ पैसा कमाओ पैसा
ICICI Bank: इसके शेयर पर एक्सिस सिक्योरिटीज की तरफ से ₹1000 का टारगेट रखा गया है और 1 साल में इसके शेयर 40% का रिटर्न दे सकते हैं 5 जुलाई के अनुसार इसका एक शेयर ₹721 का है
State Bank Of India: एक्सिस सिक्योरिटीज की तरफ से एसबीआई के शेयर पर ₹665 का टारगेट रखा गया है और 1 साल में इसके शेयर से 41% तक रिटर्न मिल सकता है और 5 जुलाई 2022 को इसके एक शेयर की कीमत ₹472 है
यह भी पढ़े – मल्टीबेगर शेयर जिसने निवेशकों का पैसा 1 साल मे 40 गुना किया, जानिए आगे की संभावना
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने या ट्रेडिंग के लिए Demat अकाउंट की आवश्यकता होती है अब आप फ्री में Demat अकाउंट खोल सकते है निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे