आने वाली है कुछ दिनों की Bank Holidays जानिए कब रहेंगे बैंक बंद
RBI के कैलेंडर की बात की जाये तो अगले महीने यानि की मई में कुछ दिनों की बैंक की छुट्टिया आने वाली है मई के शुरूआती दिनों में लगातार 4 दिनों की छुट्टी आने वाली है लेकिन ये छुट्टिया अलग – अलग स्टेट या फिर फेस्टिवल्स के अनुसार अलग भी हो सकती है चलिए अब छुट्टियों की बात करते है
जानिए किस – किस दिन छुट्टी रहेगी
1 मई को मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस है और महाराष्ट्र दिवस होने के कारन भारत के सभी बैंक बंद रहेंगे 2 मई को महर्षि परशुराम जी की जयंती है इसलिए उस दिन बैंक बंद रह सकते है 3 मई को ईद-उल-फितर है और साथ ही साथ उन दिन कर्नाटक में बसवा जयंती भी मनाई जाती है इसलिए उस दिन भी छुट्टी हो सकती है और 4 मई को तेलंगाना में ईद-उल-फितर मनाया जाता है इसलिए वहा भी बैंको की छुट्टी हो सकती है
- 1 मई को मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस है
- 2 मई को महर्षि परशुराम जी की जयंती है
- 3 मई को ईद-उल-फितर है और कर्नाटक में बसवा जयंती भी मनाई जाती है
- 4 मई को तेलंगाना में ईद-उल-फितर मनाया जाता है
एक शुगर स्टॉक ने इन्वेस्टर्स को दिया भर – भर कर रिटर्न
एक शुगर स्टॉक जिसकी कीमत एक समय में 9.9 रुपये थी और और हाल ही में उस स्टॉक की कीमत 53.60 रूपये हो गई और इस स्टॉक ने लगभग 440 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
जानिए इस स्टॉक नाम और इसकी जानकारी
चलिए अब इस स्टॉक (Stock) नाम आपको मैं बता ही देता हूँ इस स्टॉक का नाम श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड है और IIFL सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक का अनुमान लगाकर बताया है की यह स्टॉक स्माल टाइम पीरियड में लगभग 70 रूपये से 75 रूपये तक जा सकता है
यह भी पढ़े – Wipro Share Price Target 2022
श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड की मुख्य जानकारी
यह स्टॉक इंडिया का लार्जेस्ट शुगर Refiner व इथेनॉल प्रोडूसर है और यह मुंबई आधारित कंपनी है इस कंपनी के स्टॉक का प्राइस अभी लगभग 61 रूपये के आस पास चल रहा है इस कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई थी इस कंपनी के हेडक्वाटर्स मुंबई में है इस कंपनी के फाउंडर नरेंद्र एम मुरकुम्बी, विद्या एम मुरकुम्बी है
यह भी पढ़े – TATA Group’s की ये कंपनी दे रही है अपने ग्राहकों को ताबड़तोड़ रिटर्न
Disclaimer
हम शेयर मार्केट व म्यूच्यूअल फण्ड व पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारी प्रदान करते है हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड, क्रिप्टो आदि में निवेश करे यदि आपको किसी ही प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम जिम्मेदार नहीं है