मिलिए बिग बुल से जो है 15000 करोड़ के मालिक, जानिए कौन है ये
आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे शख्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि जिस व्यक्ति ने 100 रूपए से अपना काम स्टार्ट किया था और आज उस व्यक्ति करोड़ों रुपए का मालिक है इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े
आईए उनके बारे में कुछ जान लेते हैं: आज हम जिस व्यक्ति के बारे में बात करने वाले हैं उस व्यक्ति का नाम राकेश झुनझुनवाला है राकेश झुनझुनवाला का जन्म तारीख 5 जुलाई 1960 को मुंबई के एक परिवार में जन्म हुआ था. उनके के पिता एक इनकम टैक्स अफसर थे और स्टॉक मार्केट में निवेश करने का काम भी उनके पिता करते थे, राकेश झुनझुनवाला आज नामचीन सितारे बन चुके है इंडियन स्टॉक मार्केटमें, राकेश झुनझुनवाला आज के तोरपे लोग इंडियन स्टॉक मार्केट किंग के नाम से जानते है
यह भी पढ़ें: 17 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी खुद की कंपनी, आज है 60 करोड़ रुपये की मालकिन
सफलता को प्राप्त कर लेने के लिए राकेश झुनझुनवाला ने कड़ी मेहनत करी है मात्र 100 रूपए से थी राकेश झुनझुनवाला शुरूआत की थी, लगभग 15000 हज़ार करोड़ के आज राकेश झुनझुनवाला मालिक बन चुके हैं.
इन्वेस्टमेंट इंडियन स्टॉक मार्केट में राकेश झुनझुनवाला की: राकेश झुनझुनवाला अपनी पढ़ाई और व्यावसायिक पूरी शिक्षा करने के बाद, भारतीय शेयर बाजार में राकेश झुनझुनवाला ने अपने पिता से इच्छा व्यक्त करी निवेश करने की, तब उसी समय उनके पिता ने पैसे देने को साफ मना कर दिया था. अपनी बचत के 5000 रुपये से राकेश झुनझुनवाला भारतीय शेयर बाजार में पहली बार बीएसई सेंसेक्स के शेयरों के रूप में निवेश करना शुरू किया.
इंडियन स्टॉक मार्केट में सफलता राकेश झुनझुनवाला की: इंडियन स्टॉक मार्केट में साल 1986 में राकेश झुनझुनवाला को सफलता तब मिली थी जब उन्होने लगभग 5000 के Tata Tea के शेयर 43 रूपए प्रति शेयर खरीदे थे, 143 रूपये प्रति शेयर 3 महीने में ही इस शेयर का रेट हों गया था इन शेयर को उस समय राकेश झुनझुनवाला ने बेच दिया था , जिससे लाखो का फायदा हुआ था राकेश झुनझुनवाला को
इंडियन स्टॉक मार्केट में वर्ष 1986 से लेकर 1989 के बीच राकेश झुनझुनवाला को लगभग 20 से 25 लाख रूपए का हुआ मुनाफा, इंडियन स्टॉक मार्केट की हालात खराब होने पर ही राकेश झुनझुनवाला ने टाटा पावर के 1100-1200 शेयर बना लिए थे, 50- 55 लाख रुपए उस समय संपति थी
यह भी पढ़ें:
- पैसे पेड़ से कमाए जा सकते हैं, इस युवा की कहानी पढ़कर आप भी इस बात कर लेंगे यकीन
- MBA पास करके शुरू किया Sandwich का बिजनेस, कमाए लाखो रूपये
- किसानों के लिए सस्ती ई बाइक बनाता है पंजाब का यह 10वीं पास युवा
लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे