Biren Kumar Basak Success Story

50 करोड़ की कंपनी बना दी इस आदमी ने, कैसे किया यह जानकर हो जाओगे हैरान

आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे शख्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि इस व्यक्ति की घर की हालात बहुत ज्यादा खराब थी ओर इस व्यक्ति ने बहुत मेहनत की ओर आज 50 करोड की कंपनी बना दी है इस आर्टिकल में पुरी जानकारी मिलने वाली है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े कठिन मेहनत तो करनी ही पड़ती है कोई भी सफलता हासिल करने के लिए स्थिति चाहे आपकी जैसी भी हो पर कहते हैं कला कोई भी हो आपके पास तो वह भूखे नहीं रहने देगे आपको

Biren Kumar Basak Success Story

आईए उनके बारे में कुछ जान लेते हैं: आज हम जिस व्यक्ति के बारे में जानकारी देने वाले हैं उस व्यक्ति का नाम बीरेन कुमार बसाक है पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के कृष्णानगर के बीरेन रहने वाले हैं 16 मई, 1961 को बीरेन का जन्म हुआ था बीरेन एक गरीब परिवार से हैं, बाहोत गरीबी में बीरेन का बचपन बीता, बीरेन का पिता घर के खर्चा निकल सके इतना भी पैसा नही कमा पाते थे, बीरेन का पिता का छोटा सा खेत था गांव में, वो इतने गरीब थे की बीरेन अच्छे से पढाई भी नहीं कर पाया, पैसा की कमी से बीरेन ने पढाई छोड़ कर नौकरी शुरू कर दी

बीरेन ने बुनने का काम ही बचपन से देखा था और सीखा था बीरेन को कुछ भी नही आता था उसके अलावा, बीरेन की एक कंपनी में नौकरी लग गई थी 8 साल तक करीब उन्होने इस कंपनी में नौकरी की थी उनको इस कंपनी में नौकरी करके उनको अच्छा खासा सब चीजों के लिए पता चल गया था, वो जिस कंपनी में नौकरी करता था वो साड़ी की कंपनी थी बदमे बीरेन खुद का साड़ी का बिजनेस करने का सोचा था इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए उनको खुद का घर भी गिरवी रखना पड़ा, बड़े भाई के साथ मिलकर उन्होने शुरू किया बिसजेस

यह भी पढ़ें: MNC की नौकरी छोड़ जैविक खाद बनाने का काम शुरू किया आज लाखो रुपए कमा रहे हैं

इस बिज़नेस से मुनाफा अच्छा खासा मिला बीरेन को पहले बिरेन साड़ी बेचने के लिए घर घर जाकर बेचता था और अब साड़ी बिकना शुरू हो गया है बीरेन कोलकाता में खुद की दूकान खोल ली थी, 1 करोड के पार हो गया एक साल का टर्नओवर. 1989 में बिरेन वापस गांव आ गए और गाव में एक कंपनी शुरू कर दी है गांव में साड़ी बना कर होलसेल भाव में सप्लाय करने लगे

8 लाख की एक साड़ी: मुम्बई की एक कंपनी ने 2004 में 8 लाख रुपए देने को तैयार थी रामायण वाली इस साड़ी के बदले लेकिन उन्होने इस ऑफर को ठुकरा दिया था

यह भी पढ़ें: 17 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी खुद की कंपनी, आज है 60 करोड़ रुपये की मालकिन

लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *