CoinDCX में डिपॉजिट और विथड्रावल से जुड़ा आया बड़ा अपडेट अब ये समस्या आई सामने जानिए
नमस्कार दोस्तों, कुछ दिन पहले ही या खबर आई थी कि Crypto लेंडिंग फर्म Celsius Network ने मार्केट में खराब स्थिति के कारण अकाउंट पर ट्रांसफर और withdrawl पर रोक लगा दी थी, अब वही खबर है, की भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX ने भी अपने कई ग्राहकों के लिए Crypto में deposit और withdrawl पर रोक लगा दी है, जिससे इस कंपनी के कई ग्राहक परेशान हैं, और आज हम आपको इस खबर से जुड़े तथ्य के बारे में बताएंगे और साथ ही इस लगाया गया रोग का कारण भी स्पष्ट करेंगे
क्यों CoinDCX ने लगाई ये रोक?: इस लगाई गई रोक का कारण स्पष्ट करते हुए यह बताया गया की, पैसा जमा करने और withdrawl को बेहतर बनाने के लिए CoinDCX अपने complaince और रेस्ट फ्रेमवर्क को मजबूत कर रहा है, और साथ ही यह बताया गया कि KYC कवरेज में सुधार
क्रिप्टो deposit और withdrawl के लिए रिस्क फ्रेमवर्क को बेहतर करने जैसी कई अन्य चीजें अलग-अलग चरणों में की गई हैं, पिछले महीने से अब तक कई क्रिप्टो ग्राहकों के लिए deposit और withdrawl की सुविधा को बंद किया गया है
यह भी पढ़े – देश की सबसे बड़ी बैंक SBI के शेयर्स खरीदने का सबसे सुनहरा मौका
और CoinDCX ने कहा कि हर यूजर को इस प्लेटफार्म पर अपना KYC पूरा करना होगा, और तब तक के लिए सभी के लिए क्रिप्टो deposit और withdrawl बंद रहेगा, और इस बारे में अगले 14 दिनों के अंदर कोई न कोई Policy जारी कर दी जाएगी
कंपनी ने अपने रिपोर्ट में लिखा कि Cryptocurrency जमा करने के लिए सभी पूराने वॉलेट के एड्रेस अभी भी सक्रीय हैं, और Fund पा सकते हैं, और साथ ही यह इसे भी बंद करने की प्रक्रिया में हैं, इसके बीच INR, deposit और withdrawl सामान्य रूप से कार्य करना जारी रहेंगे, ग्राहक हमेशा की तरह INR से पैसे जमा या निकाल सकते हैं
यह भी पढ़े – 100 मिलियन डॉलर का क्रिप्टो हैक , जानिए आप कैसे रख सकते है अपने इन्वेस्टमेंट को सुरक्षित
Tax Department ने जारी की गाइडलाइन: इस नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जुलाई 2022 से IT अधिनियम की नई धारा 194S के तहत क्रिप्टो संपत्ति पर एक साल में ₹10 हजार से ज्यादा के किसी भी लेनदेन पर 1% TDS लगेगा, CBDT ने फॉर्म 26QE और फॉर्म 16E में TDS रिटर्न दाखिल करने से संबंधित नियमों में बदलाव की सूचना दी
CBDT ने यह स्पष्ट किया कि धारा 194S के तहत जमा किए गए TDS को कटौती किए जाने वाले महीने के 30 दिनों के भीतर जमा किया जाएगा, यह चालान-कम-स्टेटमेंट फॉर्म 26QE मैं दिखाई देगा, साथ ही बताया गया की 26QE जैसे नए फॉर्म में VDA के ट्रांसफर पर पेमेंट के लिए पूरी डिटेल की जरूरत होगी, इससे Tax Department को VDA के लेन देन को पता लगाने में मदद मिलेगी
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने या ट्रेडिंग के लिए Demat अकाउंट की आवश्यकता होती है अब आप फ्री में Demat अकाउंट खोल सकते है निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है