क्रिप्टो मार्केट का हाल जानिए…… मार्केट ऊपर गया या निचे जानिए क्या हुआ आज
रविवार को क्रिप्टो करेंसी ने फिर से हरी झंडी दिखाया, जिसेसे पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 0.65% बढ़कर 961.73 अरब डॉलर पर पहुंच गया. क्रिप्टोकरंसी में बिटकॉइन जो पिछले 9 साल मे लोगों को रोडपति से करोड़पति बना दिया है
उन सभी क्रिप्टो करेंसी का हालत पिछले 3 महीने से लगातार गिरता ही जा रहा था अब मार्केट फिर से करबट बदला है, बिटकॉइन का दाम पिछले सात दिनों मे लगभग 12% बढ़ गया है. बिटकॉइन के साथ ही अन्य क्रिप्टो करेंसी ने भी रफतार पकड़ना सुरु कर दिया है, जिसमे shiba inu ने पिछले सात दिनों मे लगभग 51% का प्रॉफिट दिया है
Top 5 क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस मूवमेंट: क्रिप्टो मार्केट के उथल पुथल के बिच पिछले 24 घंटा से 7 दिनों के बिच क्रिप्टो price अपडेट देखते है, साथ ही आज आपको पता चलेगा इस उथल पुथल का कारण. तो इस article के साथ बने रहे.
Bitcoin ( BTC ): क्रिप्टो करेंसी के दुनियाँ का राजा कहाँ जाता है “बिटकॉइन” को, जिसका वर्तमान मे प्राइस लगभग 1,676,000 रु के करीब है. जिसका पिछले 24 घंटा मे low 1,640,531 रु और high 1,683,666 रु है. तो वही पिछले 7 दिनों मे low प्राइस 1,540,726 रु है और high प्राइस 1,691,868 रु है. मतलब पिछले 7 दिनों मे बिटकॉइन मे लगभग 11% का प्रॉफिट हुआ है.
Ethereum ( ETH ): बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी ethereum है, जो मार्केट कैपिटल के आधार मे दूसरे नंबर का coin है. जिसका वर्तमान प्राइस लगभग 97 हजार है, जो पिछले 24 घंटों में लगभग low 92000 और लगभग 97000 high बनाया है. जिससे investor को पिछले 24 घंटे में invester को 1% का प्रॉफिट हुआ है. तो वही पिछले 7 दिनों मे low 82,146 रु और high 97,561 बनाया है, जिससे investor को पिछले 7 दिनों मे 23% का फायदा हुआ है.
Solana ( SOL ): Solana एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है जो decentralized finance ( DeFi ) की सुविधा प्रदान करता है, ( “अगर आप Defi के बारे मे नहीं जानते तो नीचे comment करें इसके ऊपर अलग से article लिख देंगे” ). जिसका वर्तमान मे प्राइस 3,188 रु है तथा पिछले 24 घंटा मे low 3,120 रु और high 3,325 रु है. तो वही पिछले 7 दिनों मे solana का प्राइस low 2,495 रु और high 3,343 रु बनाया है. जिससे निवेशकों को पिछले 7 दिनों मे लगभग 32% का प्रॉफिट हुआ है.
Dogecoin ( DOGE ): क्रिप्टो मार्केट मे जो भी ट्रेडिंग करता है लगभग dogecoin को हर कोई जानता है. Dogecoin एक मीम coin है जिसके ऊपर कुत्ते का चेहरा बना होता है. जिसका वर्तमान मे प्राइस 5.49 रु है, जो पिछले 24 घंटा मे low 5.12 रु और high 5.57 रु बनाया है. तो वही पिछले 7 दिनों मे इसका low 4.52 रु और high 5.57 रु है. मतलब पिछले 7 दिनों मे dogecoin मे अपने निवेशकों को 20.82% का प्रॉफिट दिया है.
Shiba Inu ( SHIB ): Shiba inu भि मीम coin है जो elon musk बाबा का सबसे पसंदीदा coin है. ज्यादातर इस coin के प्राइस का movement elon musk बाबा के ट्वीट पर निर्भर करता है, मस्क बाबा का एक ट्वीट और shiba inu का प्राइस 5%- 10% तक बढ़ जाता है. हाल ही मे elon musk ने shiba को टेस्ला के पेमेंट के रूप मे accept करने का फैसला किए है.
यह भी पढ़े – आपके पास है क्रेडिट कार्ड तो जान लीजिये ये बाते वरना हो जायेगा तगड़ा नुक्सान
जिसका वर्तमान प्राइस 0.0009227 रु है जो पिछले 24 घंटा मे low 0.0008687 रु बनाया है और high 0.0009346 रु बनाया है. तो वही पिछले 7 दिनों मे low 0.0006195 रु बनाया है और high 0.0009346 रु बनाया है. Shiba inu ने अपने निवेशकों को पिछले 7 दिनों मे लगभग 48% का प्रॉफिट दिया है.
क्रिप्टो दाम गिरने का मुख्य कारण: क्रिप्टो करेंसी का दाम गिरने का मुख्य 2 कारण है एक तो देसी कारण है और दूसरा विदेशी का कारण है.
क्रिप्टो पर हैवी टेक्स लगना: इस साल भारत सरकार द्वारा क्रिप्टो पर हैवी टेक्स का लगा देना, जिसके कारण इंडिया मे खास कर छोटे निवेशक मार्केट छोड़ रहे है. क्योंकि गवर्नमेंट ने जो नियम बनाया है, उसके अनुसार प्रॉफिट होने पर आपसे टेक्स लिया जाएगा लेकिन किसी कारण आपका नुक्सान हुआ तो उसका किसी और रूप मे सेटलमेंट नहीं करने दिया जाएगा.
रूस और युक्रेन का युद्ध: आपको पता होगा पिछले 3 महीना से ज्यादा हो गया रूस और युक्रेन के युद्ध का. जिसके कारण दोनों देश मे खलबली मचा हुआ है. इन दोनों ही देश मे क्रिप्टो लीगल है साथ ही 21 % क्रिप्टो investor रूस से है. इसलिए रूस युक्रेन युद्ध का असर क्रिप्टो करेंसी पर भी पर रहा है.
यह भी पढ़े – 10 पैसा के शेयर ने बनाया मालामाल, बस कुछ साल मे 1 लाख बन गया 2 करोड़ रू
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने या ट्रेडिंग के लिए Demat अकाउंट की आवश्यकता होती है अब आप फ्री में Demat अकाउंट खोल सकते है निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है