Paper Bag Business Idea

कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है पेपर बैग का बिजनेस, ऐसे लगाएं यूनिट और कमाएं लाखों रुपए

आपको तो पता भी है की प्लास्टिक हमारे लिए ओर हमारा पर्यावरण के लिए कितना ज्यादा हानिकारक है ओर अब प्लास्टिक पर बैन भी लगा दिया है और बेन लगाना भी चहिए क्योंकि ये बहुत हानिकारक है अब कोई प्लास्टिक का यूज करता है तो उसके पर कार्य वही होती है

अब प्लास्टिक बेन ही बेन है तो सब लोग पेपर बैग का इस्तमाल करने लगे हैं आप ने हॉस्पिटल, किराना दुकान, फूड स्टोर और भी कही जगह आपने इसका इस्तमाल करते हुए देखा होगा और अब पेपर बैग का ही इस्तमाल करना चाहिए और ऐसे में आप पेपर बैग बना नेका बिजनेस शुरू करते हैं तो इस में बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं

Paper Bag Business Idea

बढ़ता डिमांड पेपर बैग का: वैसे तो ये बेग बना ना आसान है लेकिन इसकी मार्केट में डिमांड ज्यादा है और ये बेग बाजार में मेहगे बिकते हैं आप ऐसे बैग बना कर महीना का 4 से 5 लाख रुपए कमा रहे हैं और ये आपके काम पर डिपेंड करता है और हालही में आफ्रीका में प्लास्टिक का बेन किया गया है इसलिए इस पेपर बैग का ओर ज्यादा डिमांड बड़ गया है आप पेपर बैग का सप्लाय करके अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं।

मशीन 3 साइज में उपलब्ध है: अगर हम पेपर बैग बनाने की मशीन की बात करे तो मशीन बजार में 3 तरहकी अवैलब है आपकों कौनसी मासिन लेनी है वो आपके काम के पर डिपेंड करता है अगर आप चाहते हे की आपके बैग और ज्यादा स्टायलिस लगे तो उसके लिए आप बैग पर प्रिटिंग भी कर सकते हैं इस प्रिटिंग मशीन भी 3 तरह की आती है स्क्रीन प्रिंटिंग, फ्लेक्सोग्राफी प्रिंटिंग और ऑफसेट प्रिंटिंग।

यह भी पढ़ें: घर बैठे शुरू करें टिशू पेपर का बिजनेस और करें लाखों में कमाई

प्रयोग इन सामग्रियों का होता है: बैग बनाने के लिए आपकों ऐसे पेपर की जरूरत पड़ेगी ब्राऊन क्राफ्ट पेपर, ह्वाइट क्राफ्ट पेपर या बटर पेपर। अगर आप इस पेपर को ख़रीद ना चाहते हैं तो आपकों बाजार में 25-40 रुपए तक आसानी से मिल जायेगा।

यह भी पढ़ें: सहारा इंडिया के निवेशकों को मिलेंगे ब्याज समेत उनके पैसे वापस, जानिए कब

ध्यान रखें मार्केटिंग का भी: ये बेग बन जाने के बाद इसको पेक किया जाता है इसके बाद ये वजन के हिसाबसे या पीस के हिसाब से बेचा जाता है अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं स्टार्टिंग में आपकों 2-3 लोगो से अपना काम चल जाएगा, इस पेपर बैग को बेचने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो जगह से मार्केटिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एक्सपर्ट के अनुसार 9 महीने में जा सकता है यह शेयर हाई, जानिए इसका नाम

लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *