जीरे की खेती करके 60 करोड़ का टर्नओवर, जानिए सफलता की कहानी
संकट कई दुनिया एक के बाद एक आ चुकी है पहले से बहुत बड़ी एक बेरोजगारी समस्या थी, लेकीन कई गुना इस समस्या को और बढ़ा दिया कोरोना महामारी ने, आय का साधन इससे कई लोगों को नहीं मिल पाया। बल्कि पुरी दुनियां में ये समस्या बन चुकी है सिर्फ भारत में ही नहीं। कुछ लोग ने ऐसे में कृषि की राह अपना कर खुद की एक अलग ही पहचान बना ली है
खेत खलिहान में लगता था मन शुरू से: इन दिनों कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं युवा सरकारी नौकरी के लिए। लेकिन हम आज ऐसे एक युवा युवा के बारे में बताएंगे, जो करोड़ों रुपए का आज एक साम्राज्य खड़ा कर दिया है खेती करके, दरसल हम जिस व्यक्ति के बारे में जानकारी देने वाले हे
उसका नाम है योगेश जोशी (Yogesh Joshi)। योगेश राजस्थान के जालोर जिले के रहने वाले हैं योगेश के परिवार वाले चाहते थे कि वो सरकारी नौकरी करे लेकिन योगेश को नौकरी करने में मन नहीं था उसको खेती करने में बहुत मन लगता था और योगेश ने फेसला कर लिया था खेती ही करने का
हेतु जानकारी इकट्ठी की जीरा की जैविक खेती के लिए: योगेश को बहुत ज्यादा पता हे जिरेकी खेती करने में क्यों की पढ़ाई गहराई से इसने की हुई है योगेश के पिता का ओर उनका चाचा का कहना था कि सरकारी नौकरी की वो तैयारी करे और सरकारी नौकरी ले लेकिन वो खुद कुछ अलग ही सोच रहे थे
वह डिप्लोमा जैविक खेती की डिग्री लेने के बाद योगेश ने खेती की शुरूआत साल 2009 में कर दिया था योगेश भी कही बार सफ़लता पाने में फेल हो गया था योगेश ने 2 विधा ज़मीन में जीरे की खेती करना शुरू किया लेकिन पहली बार में उसको इस खेती में सफ़लता नही मिली फिर भी उसने वो काम छोड़ा नहीं
यह भी पढ़ें: क्या 1 रु का ऐसा पुराना सिक्का है आपके पास, दिला सकता है करोड़ों
शुरू किए काम 7 किसानों के साथ: योगेश ने इस खेती को करने के लिए अपने साथ 7 किसानो को पहले जोड़ा और फिर उन्होने उनके साथ काम करना शुरू कर दिया इस दौरान सहायता कृषि वैज्ञानिक की उन्हे मिली, इस काम में उसको कामयाबी मिलनी शुरू हो गई और इसकी कामयाबी बढ़ती ही गई अभी उसके साथ 3 हजार किसान काम कर रहे हैं
यह भी पढ़ें: धुंआ रहित चूल्हा, कम ईंधन कम खर्चे में खाना भी पकेगा और धुंआ भी नहीं उगलेगा
अभी उसकी खुद की एक कंपनी भी है और उसका नाम रैपिड ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड (Rapid Organic Private Limited) है। उसने और भी 2 कंपनी जोड़ ली है उसकी कंपनी में जो भी जैविक खेती वो बीना प्रकाश, केमिकल के खेती करते हैं और उसको बॉलीवुड से अवॉर्ड एक बड़ा सा अवॉर्ड भी मिला है
यह भी पढ़ें: सहारा इंडिया के अंदर फंसा है आपका पैसा, आ गया है आपके लिए बहुत बड़ा अपडेट
लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे