Even after deducting money from the bank, if you do not come out of the ATM

बैंक से पैसे कटने के बाद भी ATM से नही निकले, तो तुरंत करे ये काम

आपकों तो पता ही है की आज कल का जमाना बहुत ज्यादा डिजिटल हो चुका है अब लोगो ने खुद के साथ केश पैसा लेकर जाना बहुत ही कम कर दीया क्यों की कही भी जाओ हर जगह जगह एटीएम दिखने को मिलते हैं ऐसे में लोग एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं एटीएम से पैसे निकाल बहुत ही आसान है

आपके लिए कही बार ये एटीएम बहुत बडी मुस्केली खड़ी कर देता है आपकों पता होगा की कही बार ऐसा होता है कि हम एटीएम से पैसे निकालते हैं और पैसा एटीएम से बाहर नहीं आता है और अपने अकाउंट से भी पैसा कट जाता है

Even after deducting money from the bank, if you do not come out of the ATM

आपके फ़ोन में उसी समय मेसेज भाई आजता है की आपके अकाउंट से पैसा कट चुका है तब लोग बहुत ज्यादा धभरा जाते हैं की अब क्या करे पैसा केसे आयेगा और अब किससे बात करे ऐसा होने लगता है उसका रीजन है की लोगो को पता नहीं होता की इस समस्या को केसे मिटाए। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आपको समझाते हे की एसे में क्या करना चाहिए

आप अपना लेन देन पूरा हुआ की नही हुआ उसकी हिस्ट्री पहले चेक करे इसके लिए आपकों तुरंत आपके बैंक में चला जाना है और अपना अकाउंट में चेक कर लेना हे की पैसा कटा है की नहीं अगर कट गया है तो आपकों 5 दिन तक इंतजार करना चहिए

क्यों कि कही बार ऐसा होता है कि अपने अकाउंट से कटे हुए पैसा 5 दिनके अंदर वापस अपने अकाउंट में आजते है अगर 5 दिन हो गया है फिर भी पैसा नहीं आया तो आपकों अपने शाखा जाने के बाद पता करना चाहिए

अपनी शाखा में जाकर आपको शिकायत निवारण विभाग में अपनी जो भी शिकायत हे इसको दर्ज कराना चाहिए फिर भी 30 दिन में वापिस नही आता तो आप वरिष्ठ अधिकारी से से इसके बारे में शिकायत करे

यह भी पढ़ें –

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *