क्या आपने ख़रीदा यह शेयर? इस स्टॉक ने दिया निवेशको को मल्टीबैगर रिटर्न
कई इनवेस्टर्स की कंगाली का कारण पिछले कुछ समय से जारी शेयर मार्केट बिकवाली का माहोल है अधिकांश निवेशक अपने पोर्टफोलियों में होने वाले लॉस के बारे में ही बात कर रहे है खास कर वे निवेशक जो की शार्ट टर्म व मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त करने के लिए उम्मीद लगा रखे थे वे अब निराश हो चुके है लेकिन इस गिरावट के माहौल में कई ऐसे निवेशक हैं जिनके पोर्टफोलियों में अभी भी स्टॉक्स मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे हैं आज हम जिस स्टॉक की बात करेंगे वह प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी का है जिसका नाम एस्ट्रल लिमिटेड है
एस एल लिमिटेड का स्टॉक 1656 रूपये के ऊपर बुधवार दोपहर में ट्रेड कर रहा था और इस स्टॉक में 1.34 प्रतिशत की तेजी देखी गई एक समय में इस शेयर का भाव 2500 रूपये के आस पास चल रहा था लेकिन इस साल की बात करें तो विद वाली के माहौल के कारण इस कंपनी के शेयर का प्राइस 30 प्रतिशत तक गिर चुका है और अब इस कंपनी का शेयर प्राइस 52 बीक के लो अर्थात 1601.55 रूपये के पास आ सकता है
यह भी पढ़े – राकेश झुनझुनवाला ने किया था इस कंपनी में निवेश और अब बाट रही है बोनस
जानिए 1 लाख रूपये कैसे बने 73 लाख रूपये: बाटा कंपनी जो कि एक फुटवेयर कंपनी है ये कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 21 मई 2004 को 25.95 रुपए के स्तर पर चल रही थी और कंपनी का शेयर 29 अप्रैल 2022 को 1948 रूपये पर चल रहा था करीब 18 साल में निवेशकों को इस कंपनी ने 7250 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया यदि एक उदाहरण से समझें तो इस कंपनी में किसी व्यक्ति ने 21 मई 2004 को जब शेयर प्राइस 25.95 रूपये के स्तर पर था तब 1 लाख रूपये का निवेश किया हुआ होता तो उसके 1 लाख रूपये आज 73 लाख रुपए बन गए होते
यह भी पढ़े – जानिए अमित शाह के ₹17 करोड़ पोर्टफोलियो के बारे में
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है
One Comment