एक्सपर्ट्स ने कहा फार्मा सेक्टर का यह स्टॉक दे सकता है 21% रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने फार्मा सेक्टर के एक स्टॉक का सजेशन दिया उन्होंने कहा की इस स्टॉक में भविष्य में तेजी देखने को मिल सकती है हफ्ते के अंतिम दिन मार्केट में निवेशको के मध्य खरीदारी का माहोल देखा गया कई सेक्टरो में खरीदारी का माहोल देखा गया आईटी सेक्टर में भी निवेशक रूचि लेते हुए लगातार खरीदारी करते रहे
जैसा की आप जानते है की शेयर मार्केट से तगड़ा रिटर्न प्राप्त करने के लिए पोर्टफोलियो में भी तगड़े स्टॉक्स चाहिए मार्केट एक्सपर्ट संदीन जैन ने 3 जून कप जी बिज़नेस के शो पर एक स्टॉक की खरीदारी की सलाह दी उन्होंने Ami Organics की सलाह दी और बताया की यह स्टॉक शोर्ट टर्म में पैसा लगाने के लिए अच्छा है
Ami Organics में खरीदारी की सलाह क्यों जानिए: एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा की यह कंपनी पिछले साल अपना आईपीओ लेकर आई थी और उस समय 600 रूपये पर यह कारोबार कर रहा था लेकिन वर्तमान समय के शेयर प्राइस की बात करे तो इस कंपनी का शेयर प्राइस 800 रूपये के भी पार चला गया है
और इस कंपनी के शेयर ने 1400 रूपये के लेवल को भी टच किया है संदीप जैन ने इस कंपनी के शेयर का CMP 963.45 रूपये बताया है तथा टारगेट 1170 रूपये बताया है
यह एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है इस कंपनी का स्टॉक प्राइस 970 रूपये के आस पास चल रहा है इस कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी इस कंपनी के मुख्यालय भारत में है
इस कंपनी की कुछ फाइनेंसियल डिटेल्स की बात करे तो इस कंपनी की नेट सेल मार्च 2022 के अनुसार 143 करोड़ रूपये है तथा नेट प्रॉफिट मार्च 2021 के अनुसार 54 करोड़ रूपये है मार्च 2017 ने यह 80.33 करोड़ रूपये था
यह भी पढ़े –
- जानिए राकेश झुनझुनवाला ने किन किन कंपनियों में किया है निवेश
- टाटा ग्रुप के इस शेयर की बाय रेटिंग दी एक्सपर्ट्स ने जायेगा ₹400 पार
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है
2 Comments