यदि आप ऐसे शेयर्स की तलाश में हैं जिनमें आपको डिविडेंट मिले तो आज आपके लिए ऐसे बहुत सारे स्टॉक्स की लिस्ट लेकर आया हूँ जिनमें कुछ दिनों में आपको डिविडेंड मिलने वाला है और ये आखिरी मौका है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें इस मौके को हाथ से न जाने दें
इन शेयर्स की एक्स डिविडेंड तारीख अगले हफ्ते से है इसलिए आप इन्हें पहले खरीदेंगे तो आपको फायदा मिलेगा और एक्स डिविडेंड का अर्थ यह होता है कि डिविडेंड मिलने से पहले यदि शेयर्स को खरीदा जाता है तो फिर डिविडेंड मिलता है
जानिए एक्स-डिविडेंड स्टॉक्स के बारे: Aurobindo Pharma ने प्रत्येक शेयर पर 4.50 इक्विटी शेयर की अनाउंसमेंट की है तथा रिकॉर्ड डेट 7 जून निश्चित की गई है और इसकी एक्स डिविडेंड डेट की बात की जाए तो यह 6 जून है

अरबिंदो फार्मा कंपनी की रिटेल की बात की जाए तो अरबिंदो फार्मा लिमिटेड एक इंडियन मल्टी नेशनल फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हैइस कंपनी के स्टॉक का प्राइस (3 जून 12:43 PM) के अनुसार 530 रुपये है इस कंपनी की शुरुआत 1986 में हुई थी और 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी में 22,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं
India Motor Parts and Accessories: इस कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर पर 13 रूपये की अंतरिम डिविडेंड का अनाउंसमेंट किया है कंपनी की रिकॉर्ड डेट 10 जून निश्चित की गई है
तथा एक्स डिविडेंड डेट 9 जून निश्चित की गई है इंडिया मोटर पार्ट्स एंड एसेसरीजकंपनी की बात की जाए तो इस कंपनी का शेयर प्राइस 3 जून 12:34 पर 790 रूपये के आस पास चल रहा था इस कंपनी के मुख्यालय भारत में है तथा इस कंपनी की शुरुआत 1954 में हुई थी
Asian Paints: इस कंपनी ने प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 15.50 रुपये के फाइनल डिविडेंड का अनाउंसमेंट किया है इस कंपनी के रिकॉर्ड डेट 10 जून निश्चित की गई है और एक्स डिविडेंड डेट 9 जून निश्चित की गई हैएशियन पेंट्स
कंपनी की डिटेल्स की बात की जाए तो एशियन पेंट्स लिमिटेड एकभारतीय मल्टिनेशनल पेंट कंपनी हैइस कंपनी के मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है कंपनी पेंट मैन्युफैक्चरिंग, सेलिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, आदि से संबंधित व्यापार करते है 1 अप्रैल 2020 के अनुसार इस कंपनी के सीईओअमित सिंगल है
2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी का रेवेन्यू 22,016 करोड़ रुपए है अर्थात 2.9 बिलियन डॉलर है कंपनी की शुरुआत 1942 में हुई थी
यह भी पढ़े –
- अब नही रहे गौतम अडानी एशिया के सबसे आमिर इंसान जानकर हैरान हो जायेंगे कौन आ चूका है इस लिस्ट में पहले नंबर पर
- शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा यह शेयर दे सकता है 10% रिटर्न
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है
Pingback: टाटा ग्रुप के इस शेयर की बाय रेटिंग दी एक्सपर्ट्स ने जायेगा ₹400 पार - Vyapar Fiber
Pingback: जानिए राकेश झुनझुनवाला ने किन किन कंपनियों में किया है निवेश - Vyapar Fiber