21 अप्रैल को लॉन्च होगा ग्लोबल लॉन्गलाइफ हॉस्पिटल का IPO
Global Longlife hospital and research pvt. ltd करने जा रहा है अपना IPO लॉन्च, बताया जा रहा है की 21अप्रैल को लॉन्च होगा और इस फार्मा कंपनी का IPO 25 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा इस संस्थान का साइज 3,500,000 इक्विटी शेयर है जो कुल मिलाकर 49 करोड़ रूपए है इस में 50 प्रतिशत गैर संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी है और जो बचा हुआ 50 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है
इसकी ऑफर प्राइस ₹140 बताई जा रही है और global longlife hospital and research pvt. ltd सरकारी और प्राइवेट दोनो से जुड़ी होई है ये बहुत अच्छी संस्था है
IPO लॉन्च क्यों कर रही है
कंपनी का IPO करने का मैन मक्सद फंड इकट्ठा करना हैं जिसे वह अपनी संस्था को बड़ी कर सके global longlife hospital and research pvt. ltd IPO के जरिए नई नई इसकी मार्केट में लॉन्च करेगी क्योंकि कंपनी अपने बजट को बढ़ाएगी और जिसे बाद में अच्छी रैंक दिखा सके
यह भी पढ़े – शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाए! 5 धांसू उपाय जाने और हो जाए मालामाल
Company Datails
ग्लोबल लॉन्ग लाइफ हॉस्पिटल एंड रिसर्च Pvt Ltd ने 2015 में अपनी यात्रा शुरू की और एक ऐसी संस्था का निर्माण करने के लिए दृढ़ संकल्प किया जो अहमदाबाद में हर इंसान को सस्ती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी। स्वास्थ्य सेवा जो गुजरात राज्य में उपलब्ध सर्वोत्तम सेवाओं से तुलनीय होगी।
ग्लोबल हॉस्पिटल में हम जीवन को महत्व देते हैं जैसा कि हम मानते हैं, यह अमूल्य है और हमारा लक्ष्य उन लक्षणों और बीमारी को रोकना, निदान करना और उनका इलाज करना है जो किसी व्यक्ति के संपूर्ण स्वास्थ्य से समझौता कर सकते हैं
हमने अपने अस्पताल में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए 10 से अधिक प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट, 30 मेडिक्लेम और टीपीए और गुजरात राज्य सरकार (“मुख्यमंत्री अमृतम योजना और प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना”) के साथ गठजोड़ किया है
यह भी पढ़े – Adani Group’s के 3 धांसू स्टॉक्स, जो बना सकते है आपको दूसरा राकेश झुनझुनवाला
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे
One Comment