जानिए इस साल में CNG का कितना बढ़ा भाव
पिछले कुछ समय से सीएनजी वाहनों की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है इसका कारण है सीएनजी की कीमतों में होने वाली लगातार वृधि मार्च महीने में आपने जैसा देखा था कि सीएनजी वाहनों की बिक्री उच्चतम स्तर तक पहुँच गई थी
लेकिन इसके बाद में हमने मई के महीने में देखा कि सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलने वाले वाहनों की बिक्री बहुत कम हो गई इसमें 11% से ज्यादा की गिरावट देखी गई और बिक्री 31008 ही रह गई कई जानकार इसके पीछेका कारण सीएनजी के दामों मेंवृद्धि बता रहे हैं लेकिन पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की बिक्री में वृद्धि देखी गईइनकी बिक्री 12.88 लाख से 13.56 तक पहुँच गई
जानिए CNG का दाम सबसे ज्यादा कहा तथा कितना बड़ा: सीएनजी के दामों को सालाना आधार पर देखा जाए तो लगभग 74% से ज्यादा की बढ़त देखी गई हैऔर सीएनजी का प्राइस कुछ जगहों परबि ₹86 को भी पार कर गया था
यदि हम पिछले साल की तुलना करके बताएं तो दिल्ली में सीएनजी का दाम पिछले साल 43 रुपये के आसपास चल रहा था पर अब यह है दाम ₹70 को भी पार कर गया मार्च से अब तक की बात करें तो 18 से ₹20 प्रति किलो की महंगाई सीएनजी में देखी जा चुकी है और पेट्रोल और डीजल की तुलना करे तो पेट्रोल में 1.31 तथा डीजल में ₹3 प्रति लीटर की तेजी देखी गई थी
अब महंगा हुआ सीएनजी से गाड़ी चलाना: सुयश गुप्ता जोकि इंडियन ऑटो एलपीजी कोएलिशन के महानिदेशक हैं उन्होंने कहा की सीएनजी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में तेजी देखी गई है कीमतों में 18 से ₹20 की बढ़त देखी गई है सीएनजी के रूप में वाहन चलाने वालों के लिए सीएनजी गैस और सीएनजी किट दोनों ही महंगे होते जा रहे हैं
यह भी पढ़े –
- एक्सपर्ट ने कहा बिगबुल के पोर्टफोलियो का यह स्टॉक पहुचेगा ₹99 पर
- इन 4 पैनी स्टॉक्स ने कर दिया निवेशको को मालामाल निवेशको को हुआ लाखो का फायेदा
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है
2 Comments