100 मिलियन डॉलर का क्रिप्टो हैक , जानिए आप कैसे रख सकते है अपने इन्वेस्टमेंट को सुरक्षित
क्रिप्टो हैकिंग का एक और खुलाशा . अमेरिका में इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद हैकर ने , अमेरिका के एक क्रिप्टो करेंसी से related फर्म harmony ( हार्मोनी ) से 100 मिलिओं डॉलर का क्रिप्टो हैक कर लिया . खबर है की शुक्रवार को अमेरिका के एक क्रिप्टोकरेंसी से related company जिसका नाम हार्मोनी है उसपर हैकर का हमला हुआ है , जिसमे हैकर ने हार्मोनी company को 100 मिलियन डॉलर का चुना लगा दिया है
सबसे बड़ी बात है की अब क्रिप्टो करेंसी के धोका धरी के मामले में लरकिया भी सामिल होने लगी है . company के बयान के अनुसार हैकर ने blockchain में लूप point को पकर लिया और क्रिप्टो फण्ड को अलग अलग वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया . ऐसे में जब हैकर किसी company को हैक कर सकता है तो एक आप इंसान अपने फण्ड को कैसे सुरक्षित रखे , इसपर भी हमलोग बात करेंगे आगे .
जानिए क्या है पूरा मामला: सूत्रों के अनुसार से अमेरिका के harmony company जो decentralized ecosystem के लिए blockchain बनाती है , उनके harmony ब्रीजे के उपर हैकर ने attack किया . जिसके जरिए company अलग अलग blockchain से फण्ड को ट्रान्सफर करती थी . हैकर ने इसी point पर attack करके company को लगभग 100 मिलियन डॉलर का चुना लगा दिया.
फण्ड के रिकवर होने का उम्मीद: इस घटना होने के बाद harmony ने अपने ट्वीटर handel से , निवेशको को भरोषा दिलाया की जल्द ही फण्ड को रिकवर कर लिया जाएगा . जिसके लिए company ने नेशनल अथॉरिटी एंड फोरेंशिक स्पेस्लिस्ट के साथ मिलकर काम करना start कर दिया है.
यह भी पढ़े – राकेश झुनझुनवाला में बताया की वे गिरावट के समय में क्या करते है
अपने क्रिप्टो फण्ड को कैसे सुरक्षित रखे: इस digital world में हैकर से बचना मुश्किल तो है , क्योकि क्रिप्टो करेंसी भी online होता है और हैकिंग भी online . हालाकि मुश्किल है पर नामुमकिन नही . अगर आप क्रिप्टो निवेशक है तो निचे दिए गए कुछ बातो को अवश्य ध्यान में रखे जो आपको हैकर के चपेट में आने से बचाएगा .
अपने वॉलेट का password किसी को न दे: अगर आप अपने क्रिप्टो वॉलेट / exchange का password किसी को भी बता देते है तो उम्मीद है की एकदिन आप अपने फण्ड से हाथ धो लेंगे
Private वॉलेट इस्तेमाल करे: ज्यादातर लो अपना फण्ड exchange पर ही store करके रखते है. जितना भी हैकिंग होता है उसमे से ज्यादातर हैकिंग किसी exchange पर ही होता है, तो ऐसे में आपका फण्ड भी हैकर के झोली में चला जाएगा, इसलिए अपने फण्ड को exchange के वॉलेट से हटा कर trust वॉलेट जैसे में रखे
यह भी पढ़े – राकेश झुनझुनवाला ने किया इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट, कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी
Authentic website: जब भी आप अपना फण्ड को किसी exchange पर ट्रान्सफर करे तो कृपया आप उस exchange या वॉलेट का नाम देख ले खास कर url , क्योकि url में एक अक्षर भी अलग हुआ तो आपका फण्ड भी गलत पता पर पहुच जाएगा. और आप कुछ नही कर सकेंगे , क्योकि क्रिप्टो करेंसी decentralized है और इसपर किसी government का भी कोई control नही है
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने या ट्रेडिंग के लिए Demat अकाउंट की आवश्यकता होती है अब आप फ्री में Demat अकाउंट खोल सकते है निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है