जानिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट स्टॉक…..मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
ज्यादातर निवेशक ऐसे स्टॉक्स की तलाश में रहते है जो उन्हें लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे और आज इस आर्टिकल में भी ऐसे ही कुछ स्टॉक्स की चर्चा की गई है इस आर्टिकल में 4 लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्टॉक की बात की गई है लिस्ट में सामिल कंपनिया अलग – अलग इंडस्ट्री की है तो चलिए अब हम इन स्टॉक्स की बात करते है
SAIL: लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट वाले स्टॉक्स की लिस्ट में सबसे पहले जिस कंपनी का नाम आता है वह सैल (SAIL) है Steel Authority of India Limited यह स्टील प्रोडक्शन की टॉप कंपनियों में से एक है यह कंपनी सन 1954 से वर्तमान समय तक कार्य कर रही है
यह भारत की लार्जेस्ट स्टील प्रोडूसरस में से एक है 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी का रेवेनुए 68452 करोड़ रूपये है स्टील की डिमांड घरेलु बाज़ार के साथ साथ इंटरनेशनल मार्केट में बहुत तेजी से बढती जा रही है सैल भारत में स्टील का लार्जेस्ट प्रोडूसर होने के साथ साथ वर्ड में भी 20 वे नंबर पर आता है अभी (9 Jun, 3:30 pm) इसका शेयर प्राइस 75 रूपये के आस पास चल रहा है
Marksans Pharma LTD: एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है यह कंपनी 1992 से वर्तमान समय तक कार्य कर रही है इस कंपनी के मुख्यालय भारत में है कंपनी के बिज़नेस एरिया में रिसर्च एंड डेवलपमेंट, फार्मूलेशन, API’s, CRAMS है 2008 में इस कंपनी ने Bells, Sons & Co. (Druggists) Ltd, Relonchem Limited को एक्वायर किया इस कंपनी का शेयर प्राइस (9 Jun, 3:30 pm के अनुसार) 46 रूपये के आस पास चल रहा है
IDFC First Bank: यह एक फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी है यह एक इंडियन पब्लिक सेक्टर बैंक है तथा यह IDFC का हिस्सा है इस कंपनी की शुरुआत अक्टूबर 2015 में हुई थी इस कंपनी का शेयर प्राइस (9 Jun, 3:30 pm के अनुसार) 34 रूपये के आस पास चल रहा है मार्च 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी में 20222 कर्मचारी काम करते है Q3FY20 में कंपनी का रेवेनुए 4679 करोड़ रूपये था
Welspun: यह एक मल्टीनेशनल कांग्लोमरेट कंपनी है यह कंपनी 1985 से वर्तमान समय तक कार्य कर रही है इस कंपनी का शेयर प्राइस (9 Jun, 3:30 pm के अनुसार) 73 रूपये के आस पास चल रहा है Welspun ग्रुप के मुख्य उद्योगों में स्टील, एनर्जी व टेक्सटाइल है Welspun ग्रुप का बिज़नस 50 देशो में फैला हुआ है
यह भी पढ़े –
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है
2 Comments