mukesh ambani worked for 2 years without pay

मुकेश अंबानी ने 2 साल तक किया बिना वेतन के काम, जानिए क्या है वजह

आप सभी मुकेश अंबानी को तो  जानते ही होंगे, यह दुनिया के 10 वें नंबर पर आने वाले सबसे अमीर इंसान है आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि रिलायंस चीफ मुकेश अंबानी ने कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद जून 2020 के बाद से  बिना वेतन के काम करने का फैसला किया था और उन्होंने अपनी इस बात पर अमल करते हुए पिछले 2 साल से  वेतन नहीं लिया है  और अपना काम पूरी लगन से जारी रखा है

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की  मुकेश अंबानी की  सैलरी 15 करोड़ रुपए महीना थी मुकेश अंबानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान माने जाते हैं  जो कि भारत देश में रहकर  देश की सबसे मूल्यवान कंपनी  रिलायंस  इंडस्ट्रीज  को संभाल रहे हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बिना वेतन के अपना पद संभाल रहे हैं। पर ऐसा करते हुए उन्हें 2 साल बीत चुके हैं जबसे उन्होंने अपने काम के लिए वेतन नहीं लिया है

mukesh ambani worked for 2 years without pay

RIL की रिपोर्ट मैं दी गई जानकारी के अनुसार अंबानी ने स्वेच्छा से अपना पारिश्रमिक त्याग दिया था देश की इकोनॉमी पर हुए असर को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया था कोरोना महामारी  के चलते  उनके कारोबार पर भी  काफी असर पड़ा था रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को 2 साल हो गए हैं, जबसे उन्होंने वेतन नहीं लिया है सबसे मिलाकर आज तक के समय को देखते हुए।

मुकेश अंबानी ने जून 2020 में 2020-21 मे मिलने वाले वेतन को लेने से मना कर दिया और यह फैसला किया कि इस वर्ष वे वेतन नहीं लेंगे आरआईएल की रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मुकेश अंबानी का पारिश्रमिक वेतन की मात्रा शून्य थी वहीं उन्होंने अगले साल  मिलने वाले  वेतन को भी लेने से मना कर दिया और अपनी प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से कोई सैलरी नहीं ली।

यह भी पढ़े –

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *