Multibagger stock : दो साल में एक लाख को 87.5 लाख बनाया
टाटा ग्रुप एक बहुत बड़ा ग्रुप है कंपनी केटाटा टेलीसर्विस महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) ने लोगों को बहुत अच्छा मुनाफा कमा के दिया है पिछले दो सालों में टाटा टेलीसर्विसेज ने अपने निवेशकों को 8650% रिटर्न दिया है
अगर आपने दो साल पहले इस में निवेश किया होता तो आज आपको कई गुना अधिक मुनाफा देखने को मिलता और दो साल पहले इसकी कीमत 2 रूपए थी जो अब बढकर 175 रुपए पहुंच चुकी है इसके मुताबिक इस में करीब 87.5 गुना उछाल देखने को मिला है
छप्परफार कमाई की संभावनाएं जानिए जानकारी
टाटा ग्रुप की टाटा टेलीसर्विस महाराष्ट्र लिमिटेड ( TTML ) शेयर ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ कर दिया इस कंपनी के शेयर का प्राइस दो साल पहले 2 रुपए था और आज बढ़कर 175 रुपए हो गई है दो साल पहले जिन लोगो ने इस में एक लाख रुपए निवेश किया होगा आज उन लोगो के शेयर की कीमत बढ़के 87.5 लाख रुपए होती है पिछले एक दो महीने के बात करे तो इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत करीब 55 प्रतिशत तेजी आई है इसके चलते ही कीमत ₹113 से बढ़कर ₹175 पहुंच गई है
पिछले 6 महीनों की तुलना मे इस वक्त शेयर में 350% तेजी देखने को मिली है वहीं पिछले 1 साल में टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी का शेयर 15.45 रूपये से 175 रूपये का उछाल देखने को मिला है इस दौरान इस स्टॉक में करीब 1200 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है
52 हप्तो में टॉप रिटर्न
अगर किसी इन्वेस्टर ने 1 साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख निवेश किया वह तो आज उसके इन्वेस्ट की कीमत 13 लाख रुपए हो सकती है और अगर 6 महीने पहले जिसने ₹1 लाख निवेश किया तो उसकी कीमत ₹4.5 लाख होती अभी इस शेयर का market cap 34.211 करोड़ रूपये है
यह भी पढ़े – जानिए टॉप 5 स्मॉल कैप स्टॉक्स लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट शेयर तगड़ी कमाई
इस कंपनी का trade volume 6,69,473 है जो 20 दिन के एवरेज volume 28,77,892 से कम है इसका 52 हप्ते का उच्चतम स्तर ₹ 290.15 है
मार्केट खुलते ही लगा अपर सर्किट
टीटीएमएल का शेयर बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद कंपनी के शेयर में 7.10 रूपये मतलब 4.99% चढ़कर ₹149.25 पर रहा मार्केट खुलते TTML शेयर का प्राइस 142.15 रूपये से करिब 5 प्रतिशत बढ़ चुका है और इस पर अपर सर्किट लग गया NSE पर शेयर की कीमत 7.05 रूपये मतलब 13.45 प्रतिशत बढ़कर 175.80 रूपये पर बंद हुआ
भविष्य में कितना ग्रोथ करेगा
अगर इन सभी आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो TTML के शेयर की कीमत भविष्य में अच्छा मुनाफा रिटर्न कर सकती है क्योंकि ऐसा कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है क्योंकि शेयर की कीमत एक झटके में ₹175 हो गई है और कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक बताया जा रहा की आगे कुछ महीनो में भी ये शेयर में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है
यह भी पढ़े – 5 ऐसे बिज़नेस आइडिया जिनसे गांव और शहर दोनों में होगी ताबड़ तोड़ कमाई जानिए
दो साल में इस स्टॉक ने अपने ग्राहकों को अच्छा मुनाफा कामके दिया है इसके मुताबिक ये आगे आने वाले समय में बहुत अच्छी ग्रोथ कर सकता है
मार्केट कैपिटल 32,588.65 करोड़
32,588.65 करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल वाली टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशक करीब एक महीने पहले तक मायूस थे। कंपनी का तिमाही परिणाम आने के बाद इस स्टॉक में लगातार लोअर सर्किट लगता रहा। बता दें टाटा टेलीसर्विसेज लि. (टीटीएमएल) ने समयोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाये से संबंधित ब्याज को इक्विटी में बदलने के निर्णय के बाद यह स्टॉक बुरी तरह गिरा।
इसके बाद कंपनी ने अपने इस निर्णय को रद्द कर दिया तो शेयर कुछ दिन उछला, लेकिन कंपनी को दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में 302 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा होने की खबर आने के बाद से ही इसमें हर रोज लोअर सर्किट लगने लगा। एक साल पहले की तिमाही में 298 करोड़ का नुकसान हुआ था
यह भी पढ़े – जानिए TTML का शेयर प्राइस 2025 तक कितना जा सकता है
कंपनी की डिटेल
यह एक टेलीकॉलर कंपनी है टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (TTSL) भारतीय व्यवसायी टाटा समूह की कंपनियों का एक हिस्सा है। यह भारत के विभिन्न दूरसंचार क्षेत्रों में टाटा इंडिकॉम के ब्रांड नाम के तहत दूरसंचार सेवायें प्रदान करती है। इसकी स्थापना सन् 2000 हुई थी इसका मुख्याल मुंबई महाराष्ट्र में है
Desclaimer
इस आर्टिकल में शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी दी गई है हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए शेयर मार्केट में निवेश अपने रिस्क पर ही करें