Netweb Technologies: निवेशको के लिए धासु खबर, जानकार खुश हो जायेंगे
नमस्ते दोस्तों, आज की बड़ी खबर है कि Netweb Technologies के शेयरों की आज धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। एनएसई पर कंपनी का शेयर 500 रुपये के इश्यू प्राइस से 89.4 फीसदी प्रीमियम के साथ 947 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ। वहीं, बीएसई पर यह शेयर 88.5 फीसदी प्रीमियम के साथ 942.5 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ।
इंटीग्रेटेड डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग क्षमताओं से लैस Netweb Technologies एक हाई एंड कम्प्यूटिंग सॉल्यूशन्स कंपनी है। इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला था। इस आईपीओ को 90.36 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
इस आईपीओ के लिए क्वालीफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स की कैटेगरी में सबसे ज्यादा 228.91 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीच्युशनल कैटेगरी में इसे 81.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व कैटेगरी में इस आईपीओ को 19.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
नेटवेब टेक्नोलॉजी में ग्रोथ से जुड़े मौकों, मजबूत फंडामेंटल और अच्छे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को देखते हुए अधिकतर एनालिस्ट्स ने इंवेस्टर्स को इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी।
इस आईपीओ के तहत 50 फीसदी शेयर क्वालीफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स के लिए रिजर्व थे। वहीं, 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स एवं 35 फीसदी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व थे।
इस खबर को अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।