फार्मा इंडस्ट्री की यह कंपनी अपने निवेशको को दे रही है 200% डिविडें
यूनिकेम लैबोरेटरीज (Unichem Laboratories) जोकि एक फार्मा कंपनी है इस कंपनी के बोर्ड ने 2 रूपये फेस वैल्यू वाले शेयर्स पर 4 रूपये का लाभाश देने की सिफारिस की और फिर कंपनी ने इसका ऐलान किया उसके कुछ समय बाद कंपनी के शेयरो में लगभग 17 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली मार्च तिमाही के नतीजे कंपनी ने जारी किये जिसमे बताया गया की कंपनी को 71 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ है
और पिछले साल मार्च तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ था Unichem Laboratories यह फार्मास्यूटिकल कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 1944 में हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है इस कंपनी में 3000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है30 May, 3:30 PM पर इस कंपनी का शेयर प्राइस 265.50 रूपये चल रहा था
15 रूपये से भी कम के इन स्टॉक्स को खरीदने के लिए निवेशको के बिच मची होदा होड़: पिछले कुछ समय में बाज़ार ख़राब हालातो में चलता रहा पैनी स्टॉक्स व स्माल कैप स्टॉक्स उपरी सर्किट पर पहुचे उपरी सर्किट पर पहुचकर बंद होने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में इंपेक्स फेरो टेक लिमिटेड, राज रेयन इंडस्ट्रीज और जेनिथ स्टील पाइप्स एंड इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स सामिल है इन्होने निवेशको को लास्ट इयर में मल्टीबैगर रिटर्न दिया
जानिए इम्पेक्स फेरो टेक के बारे में: इम्पेक्स फेरो टेक कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय भारत में है इस कंपनी का स्टॉक प्राइस 10.50 रूपये के आस पास चल रहा है IMPEX Group फेर्रो अलॉयज की एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर व ट्रेडर, मर्केटर है मार्च 2021 में इस कंपनी का नेट प्रॉफिट -0.99 करोड़ रूपये था तथा नेट सेल 100.05 करोड़ रूपये था इस कंपनी के स्टॉक ने पिछले एक महीने में 135 प्रतिशत का रिटर्न दिया इस कंपनी के स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 740 प्रतिशत का रिटर्न दिया
जानिए राज रेयन इंडस्ट्रीज के बारे में: राज रेयन इंडस्ट्रीज की शुरुआत 1993 में हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय भारत में है इस कंपनी का स्टॉक प्राइस 8.75 रूपये के आस पास चल रहा है इस कंपनी के स्टॉक ने पिछले 1 महीने में लगभग 96 प्रतिशत का रिटर्न दिया इस कंपनी के स्टॉक ने 548 प्रतिशत का रिटर्न दिया है इस कंपनी का मार्च 2021 के अनुसार नेट प्रॉफिट -34.78 करोड़ रूपये था
यह भी पढ़े –
- जानिए शेयर बाज़ार के प्रति एक्सपर्ट्स का क्या है रुझान किन कंपनियों के स्टॉक्स में आ सकती है तेजी
- Mutual Fund: इन 5 बातो को निवेश करते समय ध्यान रखे बरना हो जायेगा आपके साथ फ्रोड
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है
2 Comments