radhakishan damani

राधाकिशन दमानी को लगा तगड़ा झटका जानिए कैसे

Dmart कंपनी के मालिक राधाकिशन दमानी को इस साल बहुत तगड़ा झटका लगा और इसका कारण था उनकी दौलत लगभग एक चौथाई घट गई चलिए राधाकृष्णन् दमानी जी से जुड़े हुए कुछ फ़ैक्ट्स जानते हैं मार्च 2022 तक का जो डेटा प्राप्त हुआ है उसके अनुसार दमानी जी के पास लगभग 14 लिस्टेड कंपनियों मे लगभग 1% से ज्यादा की हिस्सेदारी प्राप्त है

और यदि उनकी इस हिस्सेदारी की वैल्यू को आंका जाए तो ट्रेंडलाइन के मुताबिक उनकी हिस्सेदारी का मूल्य लगभग 1.55 लाख करोड़ रुपए है और साथ ही इसके अंदर उनकी कंपनी Dmart की ऑनरशिप की वैल्यू भी इसी में समाहित है

जानिए डी मार्ट के शेयर का कैसा चल रहा है हाल:Dmart के शेयरों का हाल जानने से पहले इस कंपनी के बारे में जान लेते हैं यह एक भारतीय रिटेल कॉर्पोरेशन हैइस कंपनी की शुरुआत 15 मई 2002 में राधाकृष्णन् दमानी जी के द्वारा की गई थी इस कंपनी के मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है जून 2020 के डेटा के अनुसार डीमार्ट स्टोर की संख्या 263 है

radhakishan damani

2020 के डेटा के अनुसार इस कंपनी का रेवेन्यू 3.3 बिलियन डॉलर है और यदि भारतीय रुपयों में बात की जाए तो 24,930 करोड़ रुपए है और यदि नेट इनकम की बात करें तो 2020 के डेटा के अनुसार 1300 करोड़ रुपए अर्थात 170 मिलियन डॉलर है

चलिए जानते है DMart का शेयर प्राइस: 31 दिसंबर 2021 के डेटा के अनुसार राधाकृष्ण दमानी जी अर्थात Dmart के मालिक के पास 2.02 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के शेयर्स थे इस साल Dmart कंपनी के शेयरों में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है

डिमांड कंपनी के शेयर प्राइस की बात की जाएदो 27 मई 2022 को इसके शेयर की प्राइस लगभग 3605 रुपये के आसपास चल रहा था पिछले एक महीने में लगभग 10.41% की गिरावट देखने को मिली है और पिछले छह महीने में लगभग 22.85% की गिरावट देखने को मिली है

यह भी पढ़े –

Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *