rahul koppula success story

पैसे पेड़ से कमाए जा सकते हैं, इस युवा की कहानी पढ़कर आप भी इस बात कर लेंगे यकीन

आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे शख्स के बारे में जानने वाले हैं कि इस व्यक्ति ने पेड़ से पैसे कमाएं है ओर आज करोड़ों रुपए कमा रहे हैं

आईए उनके बारे में कुछ जानलेटे है: आज हम जी व्यक्ति के बारे में बात करने वाले हैं उस व्यक्ति का नाम है राहुल कोप्पुला, राहुल कोप्पुला तेलंगाना के एक छोटे से शहर निर्मल के रहनेवाले है इंजिनियर की पढ़ाई की हुई है राहुल कोप्पुला ने. राहुल के पिता एक डॉक्टर है ओर राहुल की मां एक गृहिणी है। राहुल की उम्र 27 वर्ष है पैसे पेड़ पर नहीं उगते’ ये कहावत बचपन में राहुल ने कही बार सुनी थी उन्हे मन बना लिया की बड़े होकर ये कहानी सच करनी है ट्री हाउस होटल से राहुल आज करोड़ों का टर्नओवर कर रहा है 1 साल मे.

rahul koppula success story

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान राहुल ने करलिया था फेसला की नोकरी नही करना है आगे चलके राहुल को खुदका बिजनेस करना था, आखिर साल की इंजिनियर की पढ़ाई के साथ साथ राहुल ने शुरू कर दिया था अगला स्टार्टअप के बारे मे सोचना.

राहुल 27 वर्षीय, आज होटल चला रहे हैं हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव में, ओर रोजगार देने का काम कर रहा हे गावके लोगो को होटल के जरिए, उन्होने हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव में सबसे पहला ट्री हाउस ( tree house) बनाया था जो बहुत ज्यादा पसन्द आया था गांव के लोगो को, राहुल घूमने गए थे 2018 में तब उन्होने 100 साल पुराने पेड़ देखे थे तब उन्होने आईडिया आया की इस ट्री से बहुत अच्छे ट्री हाउस बना सकते है। ट्री हाउस बना ने का एक ये कारण थे की पैसे पेड़ से भी कमाए जा सकते हैं ये लोगो को बताना चाहता था।

ट्री हाउस पहला केसे बनाया (Treehouse)?: कम्युनिकेशन ओर इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान राहुल भाग लेते थे अलग-अलग बिजनेस सेमिनार में, सबसे पहला बिजनेस राहुल ने 2016 में कपड़ो का शुरू किया था, ज्यादा नहीं चल पाया बिजनेस कुछ कारणों की वाजह से

साल 2018 में राहुल ने पहला ट्री हाउस बनेका फेसला किया तब राहुल को इनके बारेमें ज्यादा जानकारी नहीं थी। लेकिन राहुल रुका नहीं इनके बारेमें इंटरनेट से बढ़ाई की ओर जरुरत पड़ने पे लोगो को काम पर रखा था राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बिजनेस के मार्केटिंग की थी।

सालाना कितने कमाते हैं: अपने इस होटल के बिजनेस से राहुल आज एक करोड से ज्यादा एक साल का टर्नओवर कमाते हैं सच में पेड़ से भी पैसे कमाए जा सकते हैं इस बात को राहुल साबित करता है

यह भी पढ़ें: जानिए अरबपति डोसावाला की कहानी, कैसे बने डोसा किंग

लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *