राकेश झुनझुनवाला ने किया था इस कंपनी में निवेश और अब बाट रही है बोनस
मोबाइल गेमिंग कंपनी ने जारा टेक्नोलॉजीमैं एक प्रस्ताव दिया और उसमें बताया कि वह अपने शेयरधारकोंबोनस इशू करेगीशेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी केशेयरों में अपना पैसा लगा रखा है एक्सचेंज को नजारा टेक्नोलॉजी ने जानकारी दी उन्होंने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अप्रूव किया है कि वे 27 जून 2022 को अपने शेयर धारकों को बोनस के रूप में शेयर देंगे
मार्च 2022 में इस कंपनी के प्रॉफिट में 17 प्रतिशत की बढ़त देखी गई कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू 42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 175 करोड़ रूपये पर पहुँच गया नजारा टेक्नोलॉजी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने 10.10% हिस्सेदारी 32,94,310 शेयर खरीद रखे हैं नजारा टेक्नोलॉजी में राकेश झुनझुनवाला में अपनी हिस्सेदारी घटाई पहले उनकी हिस्सेदारी 10.10 प्रतिशत थी इसके बाद उनकी हिस्सेदारी घटकर 10.08 प्रतिशत है
यह भी पढ़े – जानिए रतन टाटा की संपत्ति क्यों नहीं बढ़ती
LIC के शेयर में चल रहा है गिरावट का सिलसिला: पिछले कुछ समय से लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में गिरावट का सिलसिला चल रहा था फिर उसके बाद में अब यह थम चुका है कल की ही बात करें तो 14 जून मंगलवार को शेयर सोमवार की तुलना में एक फीसदी के साथ ऊपर बंद हुआ आज की बात करें तो इस कंपनी के शेयर में पांच फीसदी की तेजी देखी गई है इसी बीच एलआईसी के चेयरमैन ने कहा कि यह शेयर इन्वेस्टर्स के लिए लॉन्ग टर्म के परपज से या फिर मिड टर्म के परपज से बेहतर हो सकता है और उन्हें अच्छा मुनाफा कमा के दे सकता है
यह भी पढ़े – जानिए अमित शाह के ₹17 करोड़ पोर्टफोलियो के बारे में
एलआईसी का शेयर जब से खुला है उसके बाद से ही इसके अंदर गिरावट का माहौल देखने को मिला इस शेयर में 25 प्रतिशत से भी ज्यादा की गिरावट वर्तमान समय तक दर्ज कर दी है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह 663 रूपये (लगभग) पर चल रहा है बुधवार की बात करें तो उस दिन यह शेयर 681 रूपये पर खुला और इसमें इंट्राडे में 709 रूपये का हाई भी लगाया शेयर में लगातार बिकवाली का माहौल देखने को मिला है
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है
One Comment