Rakesh Jhunjhunwala Holdings
|

जानिए राकेश झुनझुनवाला ने किन किन कंपनियों में किया है निवेश

राकेश झुनझुनवाला दिग्गज निवेशको में से एक है इन्होने अपने दम पर शेयर मार्केट की सहयता से लाखो करोड़ो की संपत्ति बना ली है कई निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर नज़र रखते है और उनके पोर्टफोलियो को देख कर निवेश करते है ज्यादातर ऐसा देखा गया है की जब राकेश झुनझुनवाला किसी कंपनी के स्टॉक में निवेश करते है तो कुछ समय में उस कंपनी के शेयर का प्राइस बढ़ने लग जाता है

शेयर मार्केट के बड़े बड़े खिलाडी भी राकेश झुनझुनवाला से टिप्स लेना चाहते है चलिए जानते है शेयर मार्किट के बिग बुल के राकेश झुनझुनवाला के पास कौन कौन से स्टॉक्स है राकेश झुनझुनवाला कई निवेशकों के इन्स्परेशन है

इसलिए आपको इनकी होल्डिंग लिस्ट को देखना चाहिए आपको अपनी रिसर्च के अनुसार निवेश करना चाहिए लेकिन यहाँ से आप कुछ सीख सकते हैं और कुछ अनुमान भी लगा सकते हैं 

Rakesh Jhunjhunwala Holdings

चलिए जानते हैं राकेश झुनझुनवाला के पास किन किन कंपनियों के शेयर हैं: राकेश झुनझुनवाला जिन्हें बिग बुल के नाम से जाना जाता है वे रिटेल इनवेस्टर नहीं है उन्हें डीआईआई अर्थात डोमेस्टिक इंडीविजुअल इनवेस्टर के रूप में जाना जाता है

कई बड़ी बड़ी कंपनियों के शेयर होल्डर राकेश झुनझुनवाला है और इनमे सारी कंपनियां प्रॉफिटेबल नहीं है कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो बहुत टाइम से लॉस में चल रही है

राकेश झुनझुनवाला अपनी होल्डिंग्स के बारे में खुद बात नहीं करते लेकिन कई रिपोर्ट्स के अनुसारउन्होंने कई कंपनियों में इन्वेस्ट किया हुआ है और उनके द्वारा इन्वेस्ट की गई कंपनियों की संख्या 31 से भी ज्यादा है और कई कंपनियों के बड़े शेयर होल्डर्स में से एक राकेश झुनझुनवाला है

राकेश झुनझुनवाला ने दा मंधाना रिटेल वेंचर्स मैं 4 करोड़ रूपये का निवेश किया है व नजारा टेक्नोलॉजीज में 403 करोड़ रूपये का निवेश किया है व रैलिस इंडिया में राकेश झुनझुनवाला ने 368 करोड़ रुपए का निवेश किया है ई एस्कॉर्ट्समेहरा की झुनझुनवाला ने 1608 करोड़ रुपये का निवेश किया है

जियो जीत फाइनेंशियल सर्विसेज में 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है Bilcare में 12 करोड़ निवेश किया है, Autoline Industries में 6 करोड़ निवेश किया है Ion Exchange (India) में 115 करोड़ का निवेश किया है व Multi Commodity Exchange of India में 270 करोड़ का निवेश किया है

  • CRISIL 945 करोड़
  • VIP Industries 309 करोड़
  • Sterling Holiday Financial Services 1 करोड़
  • Autoline Industries 5 करोड़, Agro Tech Foods 69 करोड़ 
  • Anant Raj 51 करोड़
  • Dewan Housing Finance Corporation 17 करोड़
  • Firstsource Solutions 225 करोड़
  • Karur Vysya Bank 97 करोड़
  • Prozone Intu Properties 8 करोड़, DB Realty 41 करोड़
  • Agro Tech Foods 42 करोड़, NCC 75 करोड़
  • Lupin 409 करोड़, CRISIL 438 करोड़
  • Agro Tech Foods 33 करोड़, Jubilant Pharmova 99 करोड़
  • Prakash Industries 15 करोड़, Ion Exchange (India) 44 करोड़
  • SpiceJet 35 करोड़, Man Infraconstruction 27 करोड़

यह भी पढ़े –

Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *