MNC की नौकरी छोड़ जैविक खाद बनाने का काम शुरू किया आज लाखो रुपए कमा रहे हैं
आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे शख्स के बारे में जानने वाले हैं कि जिसने MNC नोकरी छोड़ कर जैविक खाद बनाने का बिजनेस स्टार्ट किया इसकी पुरी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े
आइए उनके बारे में कुछ जानते है: इस सख्स का नाम श्रवण यादव है ये राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं श्रवण यादव के पिता को कैंसर हो गया था. उदयपुर महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय से जैविक फॉर्मिंग श्रवण यादव ने डिग्री हासिल की थी इंसान के हौसलें आजमाती है मंजिल श्रवण यादव ने कही सारी महेनत की और जैविक खाद बिजनेस स्टार्ट किए ओर इसमें सफलता हासिल की
कैंसर था पिता को तो यह विचार आया: जैविक खाद का बिजनेस राजस्थान के जयपुर के निवासी श्रवण यादव ने सुरू किया था. एमएससी की डिग्री उन्होने ऑर्गेनिक कार्मिंग की हासिल की थी श्रवण यादव का पिता को कैंसर हो गया था ये सब केमिकल वाले खान पान से हुआ हे एसा श्रवण यादव में महसूस किया श्रवण यादव ने ये बिसनेस स्टार्ट किया तब ज्यादा से ज्यादा खेडूतो के पास ये जैविक खाद पहुंचाया था
एमएनसी में नोकरी करते थे: श्रवण यादव जैविक फॉर्मिंग की डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी कर्नाटक में नौकरी शुरू कर ली थी श्रवण यादव जिस कंपनी में नोकरी करते थे उस कंपनी कीटनाशक दवाइया बनाती थी। कुछ करना चाहते थे श्रवण यादव इस क्षेत्र में
श्रवण का मन नहीं लग रहा था इस नोकरी में. श्रवण में उस नोकरी को 6 महिने के बादछोड़ दी थी उन्होंने नोकरी छोड़ कर फेसला किया की वो जैविक खाद का बिजनेस करेगे श्रवण को ताना भी मरते थे लोग शुरुआत में। लोग श्रवण को कहते थे की खाद बना रहा है डॉक्टरिक का पढ़ने के बाद भी
लोग श्रवण को ताना मरते थे फिर भी इन्होने कोन क्या कहता है किसकी परवा नहीं की ओर खुदके बिजनेस में लगे रहे बिजनेस को आगे बढ़ाते रहे श्रवण यादव का लक्ष्य था की किसानों के तक organic खात पहुंचा या जाय
श्रवण यादव आज सफल बिजनेस मैन है: खास ख्याल रखा ऑर्गेनिक खाद की गुणवत्ता पर श्रवण ने, कई मुश्किलों और चुनौतियों का कही सारा सामना किया श्रवण ने अपना बिजनेस शुरू करने पर। कही बार ऐसा भी हो रहा था की खाद कच्छी नही बन रहि थी फिर भी श्रवण ने हिमत नही हारी ओर उसका सामना किया. मार्केटिंग का काम श्रवण का छोटा भाई करता था, आज लाखो का बिजनेस कर रहा है श्रवण यादव
यह भी पढ़े –
- MBA पास करके शुरू किया Sandwich का बिजनेस, कमाए लाखो रूपये
- रतन टाटा ने बदल दी इस आदमी की जिंदगी, जानिए इस आदमी की सफलता की कहानी
- एक्सपर्ट्स दे रहे है बिगबुल के इस स्टॉक को खरीदने की सलाह, जानिए इस स्टॉक का नाम
लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे