Simarjit Brar Success Story

किसानों के लिए सस्ती ई बाइक बनाता है पंजाब का यह 10वीं पास युवा

इस आर्टिकल में हम एक ऐसे शख्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि इस व्यक्ति ने ना कोई मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया है और ना कोई इसके पास कोई बडी डिग्री फिर भी इस सख्स ने खेडूतो के लिए एक इलेक्ट्रिक ई बाइक बनाई है इस आर्टिकल में हम पुरी जानकारी देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.

इस सख्स का नाम सिमरजीत बरार हे, सिमरजीत बरार (पंजाब) कोटली अबलू गांव के रहने वाले हैं सिमरजीत बरार ने सिर्फ 10वी तक ही पढ़ाई की है ओर आज खुद के माइंड से अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक बना रहा है ओर अभी तक 40 किसानो तक बाइक पहुंचा दिया है

Simarjit Brar Success Story

प्रदूषण और पेट्रोल के दाम जिस तरह से बढ़ रह है, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहन महंगे तो होते ही हैं आप सब जानते हैं शहरो में तो इलेक्ट्रॉनिक बाइक को चार्चिंग करने का सेन्टर मिल जाता है लेकिन गांव के लोगो को इस ई बाइक को यूज करने को मुस्किली है चार्जिग की वजह से।

सिमरजीत बात करते हुए कहते हैं की ” पेट्रोल खरीद भी सकता है अमीर आदमी” ओर अमीर आदमी इलेक्ट्रिक वाहन महगे महेगे खरीद भी सकता है लेकीन कम ही विकल्प रह जाते हैं गरीब इंसान के पास, सस्ता इलेक्ट्रिक बाइक गांव में रहने वालों के लिए ओर छोटे किसानो के लिए बना ना चाहता था. जो आसानी से चलाया जा सके खेतों में।

सिमरजीत ने साल 2021 में एक साल की मेहनत के बाद, सफ़लता पाई अपनी नॉर्मल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बादल ने में. 200 किलो मीटर चलाया जा सकता है अरामसे एक बार चर्चिग करने के बाद। सिमरजीत को पहला ग्राहक अपने गांव में से ही मिल गया था। फेसबुक के जरिए सिमरजीत ने लोगो को बताना शुरू किया अपनी बाइक के बारेमे।सिमरजीत सबसे पहले एक यामहा बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल दिया था, और अब ई बाइक पूरे देशभर में 40 लोगो के लिए बना चुका है

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *