Solar Car: एक बार चार्ज करो और 7 महीने तक सफर करो, खर्चा हो जाएगा जीरो
मंहगाई कितनी आज के समय में बढ़ रही है आसमान छू रहे हैं पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत ही कठिन हो गया है जिनकी वजह से वाहन चलाना पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ी ओ से ज्यादा लोग इलैक्ट्रिक गाड़िया चलाना पसंद करते हैं मगर काफी मुस्किल है इलैक्ट्रिक वाहन इस्तमाल करना, जैसे की पेट्रोल और डीजल की गाड़ी ओ के लिए जगह जगह पर पंप होता है
इलेक्ट्रिक वाहन के लिए बहुत ही कम चार्जिग point होते हैं जिसकी वजह से इलैक्ट्रिक वाहन का इस्तमाल करके समस्या का सामना करना पड़ता लेकिन अब इलेक्ट्रिक कार एक कंपनी ने ऐसी बनाई है जिसको 7 महीनो तक चलाया जा सकता है इस कार को एक बार चार्जिग करने के बाद, जिससे जीरो हो जायेगा आपका खर्चा
नीदरलेंड में इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2016 में: लाइटईयर जीरो इस कार का नाम रखा गया है जिसको लाइटियर कंपनी ने बनाया है कमियाबी हासिल की है एक अलग और यूनिक कार तैयार करने में लाइटईयर कंपनी ने, एक बार पूरा चार्ज कर ले तो इस कर को सात महीनो तक चलाया जा सकता है वर्ष 2016 में नीदरलेंड में लाइटईयर कंपनी की पांच लोगो ने मिलकर शुरू की थी कर्मचारी इस कंपनी में 500 से अधिक है जबकि अपने 949 इलेक्ट्रिक कार पहले उत्पाद में लगभग तैयार कर ली हैं।
यह भी पढ़ें: पैसे पेड़ से कमाए जा सकते हैं, इस युवा की कहानी पढ़कर आप भी इस बात कर लेंगे यकीन
2 महीने तक कम धूप वाले देशों में ये कार चलेगी: कहना है लाइटईयर कंपनी का की धूप अधिक रहती है जिस देश में। ऐसे देशों में इस कार को महीनो तक चलाया जा सकता इस कार को, क्यों की सोलर एनर्जी पर ये कार चलती है पहली सोलर कार भी विश्व की कहा जाता है साथ ही धूप कम जिन देशों में रहती है उस देश में 2 महीनो तक चलाया जा सकता है एक बार इस कार को चार्ज करने के बाद।
यह भी पढ़ें: 2 लाख में शुरू करें ये बिज़नेस और 1 लाख महीने की होगी कमाई, जानिए यह बिज़नेस
इस कार की ऑफिशियल बिक्री शुरू नवंबर 2022 में: खासियत इस कार की है की 600 किलोमीटर तक एक बार चार्चिग करके इस कार को चला सकते हैं 1 घंटे चार्ज करके इस कार को आप चला सकते हो 10 किलोमीटर तक, 70 किलोमीटर तक चला सकते हो अगर पूरे दिन चार्ज हो तो।
यह भी पढ़ें: 50 करोड़ की कंपनी बना दी इस आदमी ने, कैसे किया यह जानकर हो जाओगे हैरान
लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे