टाटा समूह को मिला भारत के सबसे बड़े एअरपोर्ट का ठेका

नोएडा का एअरपोर्ट बनेगा भारत का सबसे बड़ा एअरपोर्ट: रतन टाटा के टाटा समूह को भारत के सबसे बड़े एअरपोर्ट (नॉएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट) का ठेका मिल गया है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण अभी चल रहा है तथा इसका निर्माण पूरा होने के बाद में यह भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन जाएगा

इस एअरपोर्ट की आधारशिला भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा राखी गई थी इस एअरपोर्ट के निर्माण की शुरुआत 25 नवम्बर 2021 पिछले साल में हुई थी इस एअरपोर्ट के निर्माण में लगने वाली लागत की बात करे तो लगभग 20000 करोड़ रूपये की लागात का अनुमान लगाया जा रहा है कई बड़ी कंपनिया इस पोजेक्ट को लेने के लिए लाइन में लगी हुई थी टाटा समूह ने उन सभी कंपनियों को पछाड़ दिया कुछ खबरों में ऐसा बताया जा रहा है की यह एअरपोर्ट 2024 तक शुरू हो सकता है

Ratan Tata Noida Airport

यह भी पढ़ेइन Apps से लिया लोन और हुआ दोखा तो नही मिलेगी RBI से मदद

जानिए शेयर मार्केट से जुड़े फैक्ट्स:

  • सन 1990 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक धीरूभाई अम्बानी थे और उस समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट 125.55 करोड़ रूपये साल था तथा साल 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट 424 करोड़ रूपये हर दिन का है
  • रतन टाटा जोकि टाटा समूह के मालिक है उन्हें HSNC जोकि महाराष्ट्र में स्तिथ एक विश्वविद्यालय है इससे उन्होंने डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई

यह भी पढ़े – एक्सपर्ट्स ने कहा फार्म सेक्टर का यह स्टॉक दे सकता है 78% रिटर्न जानिए इसका नाम

शेरिल सैंडबर्ग ने मेटा के COO का पद छोड़ा तथा CEO मार्क ज़करबर्ग ने कही ये बात:

शेरिल सैंडबर्ग जोकि मेटा की COO है उन्होंने अपने पद से इस्तीफा की घोषणा की उनके बाद में मेटा कंपनी के CEO मार्क ज़करबर्ग ने एक नोट लिखा और कहा की शेरिल जोकि मेटा की COO है उन्होंने 2008 में फेसबुक के साथ काम करना शुरू किया और उस समय मार्क सिर्फ 23 साल के थे

यह भी पढ़ेवारेन बफे ने शेयर बाज़ार के लिए जगाई यह आशंका जानिए….. तेजी दिखेगी या गिरावट

Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *