TATA ग्रुप के 5 धांसू स्टॉक्स, जो कुछ ही समय में बना सकते है करोड़पति

एक बार फिर स्वागत है आपका, आज हम TATA Group के 5 धांसू स्टॉक्स के बारे में बात करेंगे जो आपको अच्छा खासा धांसू रिटर्न दिया सकते है आइए जानते उन स्टॉक्स के बारे में

बात करे TATA Group की तो ये भरोसेमंद Industry में एक है TATA Group ने बीते हुए समय में खूब तरक्की के मुकाम हासिल किए है और ऐसे ही हमेशा करता रहेगा TATA Group क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रहा है जैसे – ऑटोमोबाइल, मशीन इंजन, टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर, विद्युत, टेलीकॉलर और टेलीसर्विस, लोहा धातु इस्पात,इंजीनियर और भी कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बढ़ा रहा है

TATA Group की 20 से 30 कंपनी है जो बहुत अच्छा काम कर रही है आज के समय में TATA Group ने मार्केट में आग लगा रखी है लोगो की पसंद के अनुसार मार्केट में कुछ नया उतार देते है जो उनके चाहने वालो को बहुत पसंद आ रही है भारतीय करंसी में टाटा ग्रुप की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹13 अरब से भी अधिक है TATA Group आपने ग्राहकों और एंप्लॉय का खास ख्याल भी रखता है

टॉप 5 TATA Group स्टॉक्स

  1. Tata Power Company Limited
  2. Tata Steel Long Products Ltd
  3. Tata Metaliks Limited
  4. Tata Coffee Ltd.
  5. Tata Consumer Products Ltd

Tata Power Company Limited

TATA Power भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी है जो विद्युत उत्पादन, विद्युत संप्रेषण, विद्युत वितरण इत्यादि क्षेत्रों में कार्य कर रहीं है और कंपनी को इस क्षेत्र 100 साल से भी ज्यादा काम करते हो गया है इस कंपनी की स्थापना सन् 1868 में जमशेदजी टाटा के द्वारा की गई थी

Tata Power Company Limited के स्टॉक्स NSE और BSE दोनो जगह लिस्टेड है इसका मार्केट कैप ₹91,035.22 करोड़ का है जो बहुत अच्छा है इसका Price Earning Ratio ₹55.82 है और EPS ₹5.11 का है इसकी Market Cap Rank 5 है इसकी Face Value ₹1.00 हैं

इसका 52 वीक का High Ratio ₹298.07 और Low Ratio ₹89.90 रहा है इसका ROE 6.01% और ROCE 6.65% इसकी Book Value ₹58.45 है इसकी Promoter Holding 46.86% हैं जो बहुत अच्छी है और इसका Profit Growth 522.10% हैं जो बहुत अच्छा है

tata stocks

Tata Steel Long Products Ltd

टाटा स्टील को पूर्व में टाटा आयरन ऐंड स्टिल लिमिटेड यानि टिस्को के नाम से जाने वाली यह भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी है इस कंपनी की स्थापना सन् 1907 में जमशेदपुर झारखंड, भारत में की गई थी यह स्टिल, लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट, स्ट्रक्चरल स्टील, स्टिल केसिंग पाइप्स इत्यादि क्षेत्रों में काम कर रही हैं

यह भी पढ़े – HDFC Bank Share Price Target 2022

टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स एलटीडी एक लार्ज कैप कंपनी है इसकी मार्केट कैप ₹3,736.99 करोड़ की है और इसकी इंटरप्राइज वैल्यू ₹4,775.36 करोड़ की है और इसका PE Ratio ₹4.11 का है इसकी फेस वैल्यू ₹696.96 की है

इसके पास Free Cash Flow ₹281.78 करोड़ का है इसकी Promoter Holding 74.91% की है जो बहुत अच्छी है इसकी सेल्स ग्रोथ 36.10% की है इसका प्रॉफिट ग्रोथ 210.79% है जो बहुत अच्छा है

यह भी पढ़े – जानिए ये 7 बिज़नेस आईडिया जिन्हे कब इन्वेस्टमेंट व नौकरी के साथ पार्ट टाइम कर सकते है

Tata Metaliks Limited

टाटा मेटालिंक्‍स एक बेहतर ऑप्‍शन है. टाटा ग्रुप की टाटा स्‍टील इसकी पैरेंट कंपनी है. टाटा मेटालिंक्‍स पिग आयरन और DI पाइप्‍स मैन्‍युफैक्‍चरिंग में देश की लीडिंग कंपनी है

यह एक लार्ज कैप कंपनी है इसकी मार्केट कैप ₹2,813.24 करोड़ है इसकी इंटरप्राइज वैल्यू ₹2,781.17 करोड़ है इसका PE Ratio 10.79 प्रतिशत है इसकी फेस वैल्यू ₹10 है इसकी Book Value ₹466.37 है

इसके पास Free Cash Flow ₹42.07 करोड़ का है इसकी Promoter Holding 60.03% की है जो बहुत सही है इसका ROE 20.32 प्रतिशत और ROCE 27.09 प्रतिशत है इसकी प्रॉफिट ग्रोथ 32.45% की रही है

यह भी पढ़े – जानिए टॉप 5 स्मॉल कैप स्टॉक्स लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट शेयर तगड़ी कमाई

Tata Coffee Ltd.

Tata Coffee टाटा ग्रुप की एक बहुत बड़ी कंपनी है यह कॉफ़ी के कारोबार में है और एशिया की महान कंपनियों में से एक है. यह प्लांटेशन से लेकर कॉफी बेचने तक का सारा काम करती है. बता दें कि 19 राज्यों में इस कंपनी का कारोबार है. यह कंपनी 1922 से काम कर रही है.

यह एक लार्ज कैप कंपनी है इसकी मार्केट कैप ₹4,168.71 करोड़ की है इसकी इंटरप्राइज वैल्यू ₹4,152.91 करोड़ की है इसका PE Ratio 36.19 प्रतिशत है इसकी फेस वैल्यू ₹1 है इसकी Book Value ₹61 की है

यह भी पढ़े – TTML Share Price Target 2023

इसके पास Free Cash Flow ₹88.80 करोड़ का है इसकी promoter holding 57.48% की है इसका ROE 9.64% और ROCE 11.04% की है इसकी प्रॉफिट ग्रोथ 37.68% रही है

Tata Consumer Products Ltd

टाटा कंज्यूमर एक Fast-moving consumer goods industry है यह एक Worldwide कंपनी है इसकी स्थापना सन् 1962 कोलकाता इंडिया में होई थी

टाटा कंज्यूमर एक लार्ज कैप कंपनी है इसकी मार्केट कैप ₹75,760.77 करोड़ की है और इसकी एंटरप्राइज वैल्यू ₹74,147.08 करोड़ की है इसका PE Ratio 99.52 प्रतिशत की है इसके पास फ्री कैश फ्लो ₹1,613.69 करोड़ है

यह भी पढ़े – Paytm Share Price Target 2025

इसकी promoter holding 34.72% की है इसका ROE 5.62 प्रतिशत और ROCE 7.83% की है इसकी प्रॉफिट ग्रोथ 18.33% की है टाटा कंज्यूमर ने

Desclaimer

हमारा उद्देश की आपको शेयर बाजार जुड़ी बाते साझा करना है और जब भी आप निवेश करे आप अपनी रिसर्च के मुताबिक ही निवेश करे और लॉन लेकर इन्वेस्ट न करें हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए शेयर मार्केट में निवेश अपने रिस्क पर ही करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *