टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो से आई बड़ी खबर जानिए क्या हुआ
भारत की प्रमुख IT कंपनियों में टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो है और इन तीनो कंपनियों की ओरसे बहुत बड़ी खबर आ रही है ये सभी कंपनिया मिलकर 2.33 लाख कर्मचारियों (लगभग) नियुक्ति की है टाटा समूह की कंपनी TCS की बात की जाये तो इस कंपनी का पूंजीकरण बाज़ार में सबसे अधिक है
कोर इंडस्ट्री में हुई ग्रोथ जजानिएकितनी प्रतिशत हुई ग्रोथ
कोर इंडस्ट्री में मार्च महीने में 4.3प्रतिशत रही यह जानकारी कॉमर्समिनिस्ट्री द्वारा जारी किये गए आंकड़ो से पता लगी और यदि पिछले महीने की बात की जाये तो फरवरी में 5.8प्रतिशत की ग्रोथ देखि जा चुकी है और यदि पिछले साल की बात की जाये तो इस साल पिछले साल की तुलना में लगभग 10.4 प्रतिशत की ग्रोथ हुई इन आंकड़ो से यह अनुमान लगया जा सकता है की कोर सेक्टर में आगे भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है
इन निवेशको ने दिखाई एलआईसी IPO में दिलचस्पी जानिए इनका नाम
एलआईसी आईपीओका निवेशको को बहुत समय से इंतजारथा और अब यह आईपीओ आ गया है भारत 25 बड़े एंकरनिवेशको ने इस आईपीओ में दिलचस्पी दिखाई है यदि इस आईपीओ की कुछ मुख्य जानकारियों की बात की जाये तो इसकी ओपनिंग डेट 4 मई 2022 है और इसकी क्लोजिंग डेट 6 मई 2022 है
यह भी पढ़े – TATA Group’s की ये कंपनी दे रही है अपने ग्राहकों को ताबड़तोड़ रिटर्न
Zomato के शेयर में बहुत गिरावट देखि गई जानिए कितनी हुई गिरावट
Zomato एक फ़ूड एग्रीगेटर और फ़ूड डिलीवरी कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 2008में हुई थी इस कंपनी के शेयर के प्राइस की बात की जाये तो 29 April 2022 को प्राइस 72रूपये के आस पास चल रहा था लास्ट 24 घंटो में इसके प्राइस में लगभग 2.51 प्रतिशत की गिरावट देखि गई और लास्ट 5 दिनों की बात की जाये तो लगभग 11.49प्रतिशत की गिरावट देखि गई और लास्ट 6 महीनो में 45.72 प्रतिशत की गिरावट देखि गई
यह भी पढ़े – 3 Flexicap म्यूचुअल फंड कर सकते है आपको मालामाल जानिए डिटेल्स
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे
One Comment