TECH MAHINDRA: तिमाही नतीजो के बाद टूट गया शेयर, जाने ब्रोकेजेज की राय
नमस्ते दोस्तों, आज की बड़ी खबर है कि IT sector की दिग्गज कंपनी Tech Mahindra के शेयरों में 3% की गिरावट देखने को मिली है। इसके पीछे कारण है कंपनी के कमजोर नतीजे। कंपनी का मुनाफा 38% गिरा है और डॉलर रेवेन्यू और कॉन्सेंट करेंसी रेवेन्यू में भी 4% का दबाव देखने को मिला।
ब्रोकरेजेज की राय में नोमुरा ने Tech Mahindra पर खरीदारी की रेटिंग दी है और उन्होंने इसका टारगेट 1316 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं, मॉर्गन स्टैनली ने इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है और उन्होंने इसका टारगेट 1060 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जेफरीज ने Tech Mahindra पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और उन्होंने इसका टारगेट 900 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
इस खबर को अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।