Textile Industry के 5 धासू स्टॉक्स जो दें सकते है छप्पर फाड़ रिटर्न ! जानिए डिटेल्स !
नमस्कार दोस्तो आज हम Top 5 Textile Industry के धासू स्टॉक्स के बारे में जानेंगे जिन स्टॉक्स पर पैसा लगाते ही ग्राहकों को दुगनी रफ्तार से छप्पर फाड़ रिटर्न मिला है
Textile Industry के स्टॉक्स उस प्रकार है जैसे हमारी आर्थिक जरुरते रोटी कपड़ा मकान है जो कभी खतम ना होने वाली जरुरते है ऐसे ही Textile Industry भी कभी ना बंद होने व्यापार है और इसकी डिमांड समय के अनुसार दिन प्रति दिन बड़ती जा रही है
एक रिसर्च के मुताबिक भारतीय Textile Sectors की मार्केट की बात करे तो 2009 में इनका जो मार्केट साइज वो $70 Billion US डॉलर का था और 2021 में $223 Billion US डॉलर रहा है इसे आप अंदाजा लगा सकते है की Textile Sectors के स्टॉक्स भविष्य में छप्पर फाड़ रिटर्न कमा कर देंगे। आइए जानें है उनके एनालिसिस फंडामेंटली ग्रोथ के बारे में
Garware Technical Fibres Ltd
यह एक Textile Sector कम्पनी है इस कंपनी का मार्केट कैप ₹ 6,333 करोड़ है तथा इस कंपनी पर Debt ₹ 96.92 करोड़ है और इस कंपनी प्राइस अर्निंग रेशों (PE) बनी है वो ₹41.85 है इसकी Promoter Holding 52.62% है जो बहुत अच्छी मानी जाती है इसकी सेल्स ग्रोथ 7.68% है जो बहुत अच्छी है इसका ROCE 23.48% है जो अच्छा माना जाता है और इसका ROE 19.16% है जो बहुत अच्छा माना गया है इसके पास फ्री कैश फ्लो ₹54.650 करोड़ है इसकी Face Value ₹10 है इस कंपनी की Book Value ₹457.42 है तथा इसकी Enterprise Value ₹6,376.07 करोड़ है जो बहुत अच्छी है
Company की Profit & Return Growth
Garware Technical Fibres Ltd ने 2019 में ₹126 करोड़ का मुनाफा कमाया है तथा 2020 में कंपनी ने ₹141 करोड़ का मुनाफा कमाया है और 2021 में कंपनी ने ₹158 करोड़ का मुनाफा कमाया है और ये कंपनी बड़ी तेजी से अपना रिटर्न और प्रॉफिट बना रहें है और इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को 1साल में 48.6% के हिसाब से रिटर्न दिया है और 3 साल में 39.9% के हिसाब से रिटर्न। दिया है जो की बहुत अच्छा रिटर्न है
Filatex India Limited
यह एक Textile कंपनी है इस कंपनी का मार्केट कैप ₹2,937.46 करोड़ है और इस कंपनी पर Debt ₹586.09 करोड़ है इस कंपनी का price earning ratio ₹8.57 है इसकी Face Value ₹2 है जो की बहुत सही है इसके पास Free Cash flow ₹36.09 करोड़ है
इसका ROCE 22.43% है जो की बहुत अच्छा है इसका ROE 21.52% है जो बहुत अच्छा है इसकी Sales Growth -19.95% है जो ठीक है इसकी Promoter Holding 65.18% है जो बहुत अच्छी है इसकी Book Value ₹44.71 है जो बहुत अच्छी है इसकी Enterprise Value ₹3,487.46 करोड़ है जो बहुत अच्छी है
यह भी पढ़े – HDFC Bank Share Price Target 2022
यह भी पढ़े – जानिए ये 7 बिज़नेस आईडिया जिन्हे कब इन्वेस्टमेंट व नौकरी के साथ पार्ट टाइम कर सकते है
Company की Profit & Return Growth
Filatex India ने साल 2019 में ₹2,885.44 का प्रॉफिट कमाया और साल 2020 में ₹2,794.49 का प्रॉफिट कमाया तथा साल 2021 में ₹2,236.61 का प्रॉफिट कमाया है इस कंपनी ने 36.52% के हिसाब से अच्छा रिटर्न दिया है
Trident Ltd
Trident टेक्सटाइल सेक्टर की बहुत अच्छी कंपनी हैं इस कंपनी का मार्केट कैप ₹28,817.63 करोड़ है इसका PE Ratio ₹40.19 है इसकी Face Value ₹1 जो की बहुत अच्छी मानी जाती है इसकी Book Value ₹7.41 है जो बहुत अच्छी है तथा इस कंपनी के पास (Debt) कर्ज ₹1,535.51 करोड़ है
इस में कोई चिंता वाली बात नही है क्युकी कंपनी के पास Free cash flow ₹112.32 करोड़ है को की बहुत अच्छा माना गया है इसकी Promoter Holding 72.94% है जो बहुत अच्छा मानी जाती है इसका ROE 11% है को बहुत अच्छा माना जाता है और इसका ROCE 10.59% है जो बहुत अच्छा माना गया है
Trident ने साल 2019 में ₹5,265.27 करोड़ का रिटर्न हासिल किया और साल 2020 में ₹4,723.95 करोड़ का रिटर्न कमाया है तथा साल 2021 में ₹4,535.31 करोड़ का मुनाफा कमाया है यानी 1.15% का मुनाफा कमाया है
यह भी पढ़े – जानिए टॉप 5 स्मॉल कैप स्टॉक्स लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट शेयर तगड़ी कमाई
यह भी पढ़े – TTML Share Price Target 2023
Lux Industries Ltd
यह एक बहुत पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है इस कंपनी की मार्केट कैप ₹7,256.45 करोड़ है इसका PE Ratio ₹20.09 है तथा इसकी face Value ₹2 है जो बहुत अच्छी है इसकी Book Value ₹425.47 है जो बहुत सही मानी जाती है इस कंपनी पर (Debt) कर्ज ₹101.11 करोड़ का है लेकीन चिंता की कोई बात नही है इस कंपनी पर Free Cash Flow ₹185.73 करोड़ है जो की बहुत अच्छा माना गया है इस कंपनी की promoter holding 73.95% की है जो बहुत अच्छी मानी जाती है इस कंपनी की Sales Growth 16.47% की है जो बहुत अच्छी है इसका ROE 31.18% और ROCE 36.34% है जो बहुत अच्छा माना जाता है
इस कंपनी ने साल 2019 में ₹1, 217.88 करोड़ का प्रॉफिट कमाया और साल 2020 में ₹1,671.19 करोड़ का प्रॉफिट कमाया तथा साल 2021 में ₹1,950.76 करोड़ का प्रॉफिट कमाया यानी 51.25% का प्रोफिट ग्रोथ हुई
यह भी पढ़े – Paytm Share Price Target 2025
Rupa & Company Ltd
Rupa एक बहुत बड़ी टेक्सटाइल कंपनी है इसका मार्केट कैप ₹3,597.29 करोड़ है इसका PE Ratio ₹17.21 है जो बहुत अच्छा है इसकी Face Value ₹1 है जो बहुत अच्छी है इसकी Book Value ₹111.55 है जो बहुत अच्छी मानी जाती है इस कंपनी पर (Debt) कर्ज ₹104.52 करोड़ का है
लेकिन परेशानी की कोई बात नही है इसके पास free cash flow ₹117.96 करोड़ का है जो बहुत सही है इसकी promoter holding 73.28% है जो बहुत अच्छी है इसकी सेल्स ग्रोथ 33.97% की है जो बहुत अच्छी है इसका ROE 25.64% और ROCE 30.52% है जो बहुत अच्छा है इसकी Enterprise Value ₹3,583.86 करोड़ है जो बहुत अच्छी है
इस कंपनी ने साल 2019 में ₹1,113.63 करोड़ का रिटर्न कमाया और साल 2020 में ₹949.31 करोड़ का रिटर्न हासिल किया है और पिछले साल ₹1,267.22 करोड़ का मुनाफा कमाया है यानी 125.94% की Profit Growth देखने को मिली है जो बहुत अच्छा रिटर्न है
Desclaimer
हमारा उद्देश की आपको शेयर बाजार जुड़ी बाते साझा करना है और जब भी आप निवेश करे आप अपनी रिसर्च के मुताबिक ही निवेश करे और लॉन लेकर इन्वेस्ट न करें हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए शेयर मार्केट में निवेश अपने रिस्क पर ही करें