penny stocks
|

इन 4 पैनी स्टॉक्स ने कर दिया निवेशको को मालामाल निवेशको को हुआ लाखो का फायेदा

पांच ऐसे पैनी स्टॉक के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है जो सिर्फ पांच महीने में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं ऐस इक्यूटी ने एक रिपोर्ट जारी की उनके कुछ आंकड़ों के अनुसार अभी तक लगभग 30 ऐसे पैनी स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया हैं

और इनमें से कुछ ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने पिछले पांच महीनों में 600 प्रतिशत से भी ज्यादा तेजी देखी गई है यदि आपको पैनी स्टॉक के बारे में नहीं पता तो आपको पैनी स्टॉक के बारे में बता देता हूँ पैनी स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं जिनकी कीमत बहुत कम होती हैं अर्थात सिंगल डिजिट में होती है जैसे ₹10, ₹30 आदि

penny stocks

जानिए पहला पैनी स्टॉक के बारे में

चलिए अब उन पेनी स्टॉक्स की बात करते हैं: पहला पैनी स्टॉक है Kaiser Corporation का इस स्टॉक ने निवेशकों को 2022 में लगभग 2700 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है यह शेयर एक समय में 2.92 रुपये पर था और यह 83 रूपये के पार पहुँच गया यदि हम इसे एक उदाहरण से समझें तो किसी निवेशक ने इस शेयर के अंदर ₹1,00,000 का निवेश किया होता तो उसे 28 लाख रूपये से ज्यादा का फायदा हुआ होता

जानिए दुसरे पैनी स्टॉक के बारे में

अगला स्टॉक है हीमांग रिसोर्सेज का हीमांग रिसोर्सेज एक मेटल मर्चेंट फर्म है इस कंपनी का शेयर प्राइस एक समय मेंह 3.12 रुपये पर था जो 47 रूपये के पार चला गया इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 1416 प्रतिशत का रिटर्न दिया यदि इसे एक उदाहरण से समझें तो किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में यदि 3.12 रूपये के हिसाब से ₹1,00,000 का निवेश किया हुआ होता तो आज वे 1लाख रूपये 15 लाख रूपये से ज्यादा होते

जानिए तीसरे पैनी स्टॉक के बारे में

अगला स्टॉक है Gollops Enterprise का इस कंपनी के शेयर की बात करें तो साल 2022 में यदि हम 3 जनवरी से लेकर वर्तमान समय तक रिटर्न की बात करें तो इस कंपनी के शेयर ने 1094 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है इस कंपनी का शेयर प्राइस एक समय में 4.78 रूपये पर था जो 57 रूपये के पार चला गया और यदि निवेशक ने इस शेयर में 4.78 रूपये शेयर प्राइस के हिसाब से ₹1,00,000 का निवेश किया होता तो वह पैसा आज 11लाख रूपये से ज्यादा होता

जानिए चोथे पैनी स्टॉक के बारे में

अगला स्टॉक है Alliance Integrated Metaliks Ltd का है इस कंपनी के शेयर का प्राइस एक समय में 2.84 रूपये पर था जोकि 29.3 रूपये पर पहुँच गया इस समय इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को लगभग 900 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया यानी इस कंपनी के शेयरों में यदि किसी निवेशक ने 1,00,000 रूपये का निवेश किया हुआ होता तो वह 10 लाख रूपये के पार पहुच गया होता

यह भी पढ़े –

Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है

Similar Posts