low investment business idea

Rural Business Ideas 2022: जानिए ये 7 बिज़नेस आईडिया जिन्हे कब इन्वेस्टमेंट व नौकरी के साथ पार्ट टाइम कर सकते है

Top Indian Business Idea in hindi, बिज़नेस आईडिया, कम लागत का बिजनेस, पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज

आज की तारीख में हर व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरु करना चाहता है लेकिन उसके सामने ये दो प्रॉब्लम होती है पहली नॉलेज की कमी और दूसरी पैसो को कमी अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे है तो यकीन मानिये यह पोस्ट आपके लिए ही है क्योकि इस पोस्ट मैं आपको उन Business Ideas की List देने वाला हूँ जिन्हें आप Low Investment के साथ भी Start कर सकते है

Mobile Shop Business (मोबाइल शॉप)

पूरी दुनिया में Mobile का इस्तेमाल बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और इससे मोबाइल फ़ोन के मार्केट का पता चलता है जैसा की आप इस Image में देख सकते है की कैसे हर साल करीब 20 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल ख़रीदे जा रहे है ऐसे में एक Mobile Shop खोलना फायदे का सौदा हो सकता है

इसके लिए आपको ज्यादा Capital की जरुरत नहीं पड़ेगी| बस एक छोटी सी दूकान से आप इसकी शुरुवात कर सकते है बेहतर रहेगा की आप कुछ अच्छे Smart Phone जैसे – Redmi और Realme के साथ शुरु करे, क्योकि इनकी Performance अच्छी होती है और ये कम Budget में मिल जाते है जिसके बाद जैसे जैसे आपनी Income बढ़ेगी वैसे वैसे आप अपनी Shop को बढ़ा कर सकते है

Blogging (ब्लॉगिंग)

अगर आपके पास किसी फिल्ड में अच्छा नॉलेज है और आपको लगता है की लोगो को इसकी जरुरत है तो आप उस Topic पर अपना ब्लॉग शुरु कर सकते है आप केवल 2 से 3 हजार में ही अपनी वेबसाइट बना सकते है, और थोड़े टाइम में ही आसानी से उसी ब्लॉग से $ 1,000 डॉलर तक कमा सकते है मैंने भी इस वेबसाइट की शुरुवात इसी तरह की थी और आज यह वाकई एक अच्छी इनकम का सोर्स है|

एक Blogger होने के नाते मुझे इसके बारे में पत्ता है की यह कैसे काम करता है, मैंने कई सारी ऐसी Websites को देखा है जो केवल 1 साल पहले शुरू हुई थी और उनकी कमाई लाखो में पहुँच चुकी है| हाँ इसके लिए आपको अपने Creative Mind का इस्तेमाल कर कुछ अलग और बेहतर करना होगा| साथ ही आप इसे कुछ घंटो का समय देकर केवल Part-Time भी कर सकते है

यह भी पढ़े – Trident Share Price Target 2030

सबसे अच्छी बात जो इस Blogging Business में है वो यह है की इसमे लगने वाली Capital किसी भी दुसरे बिज़नस के मुकाबले बहुत ही कम है, बस आपको इसमे कुछ घंटे और अपना दिमाग लगाना होगा आप Google पर सर्च करके काफी अच्छे टॉपिक जानकारी प्राप्त कर सकते है या आप अपनी पसंद के अनुसार भी Niche सेलेक्ट कर सकते है

low investment business idea

Solar Business (सोलर बिज़नेस)

पूरी दुनिया में Energy की Demand जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे इसके Source भी बढ़ रहे है ऐसे में Solar Filed में कई Business ने काफी अच्छी प्रगति की है और आप भी उसका हिस्सा बनकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है आप भारत की टॉप कम्पनी Loomsolar के साथ जुड़कर मात्र 1 हजार के इन्वेस्टमेंट में महीने के 30 हजार से 1 लाख रुपये की इनकम कर सकते है

Loomsolar आपको 3 तरह से Earning करने का मौका देता है, जिसमे आप

  • Dealer
  • Distributor 
  • Solar Installer

बनकर अपना व्यवसाय शुरु कर सकते है| अधिक जानकारी के लिए आप Loomsolar.com पर Visit करके Register कर सकते है

यह भी पढ़े – Future Business Ideas in Hindi

Beauty Parlour Business (ब्यूटी पार्लर)

अगर आप एक महिला है तो आप 2 या 3 महीने का Beautician Course करके एक अच्छा सा Beauty Parlour खोल सकती हैं यह बहुत ही कम बजट के साथ शुरु किये जाने वाला बिज़नेस है, जिसे आप अपने घर में भी खोल सकती है बस आपको Makeup Sense होनी चाहिये और बस आपका बिज़नेस चल पड़ेगा

अगर आप मेहनत करती है और कुछ नया या क्रिएटिव तरीके से आगे बढती है तो आप आसानी से इस बिज़नेस से महीने के 30 से 50 हजार या इससे भी ज्यादा कमा सकती है

Social Media Service (सोशल मीडिया सर्विस)

Internet का इसतेमाल सबसे ज्यादा Social Media के इस्तेमाल के लिए किया जाता है| आज की डेट में सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा प्रभाव है और ये लोगो की जिन्दगी बदल रहा है लोगों द्वारा अपने Business की Marketing करने के लिए Social Media का Use किया जाता है, जैसे — Facebook, Instagram, YouTube, Twitter, Telegram आदि

ऐसे में आप लोगो के इस Social साइट्स का काम सभालकर कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है इस Business को करने के लिए आपके पास Computer और Social Media का थोड़ा-बहुत Knowledge होना चाहिये इस व्यवसाय से आप एक से अधिक कंपनियों की Social Media Sites संभाल सकते है और अपनी खुद की Social Media कम्पनी खड़ी कर सकते है

यह भी पढ़े – TTML Share Price Target 2022

Professional Freelancer (फ्रीलांसर)

हो सकता है कि आप Freelancing को एक Business न मानते हों लेकिन क्या आपको यह पता है कि बहुत सारे लोग Freelancers के रुप में और Freelancing Agencies खोलकर बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं अगर आपको

  • Web Designing
  • Software Development
  • Content Writing
  • Photo Editing
  • Translation

आदि जैसा या अन्य कोई Talent हैं तो आप भी आसानी से Professional Freelancer बनकर अपना बिज़नेस कर सकते हैं इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप काम करने का समय, कीमत और जगह खुद निर्धारित कर सकते है| साथ ही यह Online है तो आप इसे Part time भी कर सकते है और एक अच्छा पैसा कमा सकते है|

Bakery Business (बेकरी)

Bakery भी एक बहुत ही अच्छा और Long-Term Business है| इसको शुरु करने में बहुत अधिक Investment की आवश्यकता नहीं पड़ती है आप Bread, Tosts, Biscuits आदि बनाकर या होलसेलर से खरीद कर नजदीकी Market में Deliver कर सकते हैं| साथ ही आप अपने प्रोडक्ट्स की Home Delivery भी कर सकते हैं

सामान्यतौर पर व्यक्ति को सुबह Bread या Tost की जरुरत होती है तो अगर आप अपने Workers को किसी तय एरिये में भेज कर इसकी डिलीवरी करवाते है तो बिक्री ज्यादा हो सकती है और Growth भी

Video Credit: Dr. Vivek Bindra

Similar Posts