ट्विटर के फाउंडर ने बताया यह क्रिप्टोकरेंसी इन्टरनेट पर करेगी राज जानिए इसका नाम
कुछ समय पहले ब्लॉक कंपनी के द्वारा अपने निवेशकों के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था और इस सम्मेलन के अंदर दुनिया के कई बड़े बड़े निवेशकों ने भाग लिया था इस सम्मेलन के अंदर जैक डॉर्सी के द्वारा भी भाग लिया गया था जोकि ट्विटर के फाउंडर हैं जैक डोर्सी ने इस सम्मेलन के अंदर एक बहुत बड़ा बयान दिया इस बयान के बाद में यह खबरों में छा गया क्रिप्टो बाजार के अंदर बहुत गिरावट का माहोल चल रहा है
कई क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली रही है ऐसे में क्रिप्टो निवेशक बहुत अधिक चिंतित हैं लेकिन ट्विटर के फाउंडर अर्थात जैक डॉर्सी का बयान सुनने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि वे आज भी क्रिप्टो करेंसी में विश्वास रखते हैं और मार्केट की गिरावट उन्हें हिला नहीं सकती जैक डोरसी का मार्केट की गिरावट के बाद भी यह मानना है कि इंटरनेट के लिए एक मुद्रा की आवश्यकता है और पैसे के लिए ट्रेडिशनल स्त्रोत का उपयोग इंटरनेट पर प्रभावी तरीके से काम नहीं किया जा सकता है उनका यह मानना है कि मनी के अल्टरनेटिव के रूप में इंटरनेट पर बिटकॉइन (Bitcoin) ही एकमात्र क्रिप्टोकरेंसी है
1.6 करोड़ की NFT बिकी 15000 रूपये में: जब भी हम क्रिप्टो का नाम लेते हैं तो अधिकांश लोगों के मन में ज्यादातर बिटकॉइन या डोजकॉइन का नाम आता है क्योंकि वर्तमान पीढ़ी के मन में इन क्रिप्टो ने जगह बना ली है लेकिन मार्केट में होने वाली गिरावट के कारण धीरे धीरे लोग एनएफटी की तरफ भी रुझान रखने लगे है
अधिकांश लोग एनएफटी को इस तरीके से देखते हैं कि या तो यह फ्यूचर के लिए एक इन्वेस्टमेंट (investment) का बहुत अच्छा विकल्प है या फिर कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि मेटावर्स में इसका उपयोग बहुत अधिक होने वाला है इसलिए यह इन्वेस्टमेंट बढ़िया ऑप्शन बन सकता है लेकिन आज आपको एक ऐसी चौंकाने वाली खबर सुना देता हूँ जिसे सुनकर आप शायद ही विश्वास कर पाए आपने BORED APE NFT का नाम तो जरूर सुना होगा
कुछ खबरों में ऐसा बताया जा रहा था BORED APE Collection जोकि बहुत प्रसिद्द है इसकी एक NFT को किसी ने लगती से बेच दिया और इस NFT की प्राइस की बात की जाए इसकी प्राइस ₹1.6 करोड़ रूपये थी और इसे किसी ने गलती से ₹15,000 में बेच दिया जिस व्यक्ति ने उस NFT को खरीदा उसकी जानकारी प्राप्त करना बहुत मुश्किल है साथ ही उस NFT को फिर से प्राप्त करना भी बहुत मुश्किल है लेकिन लोग इस डील से बहुत अधिक कन्फ्यूज है कि क्या यह डील गलती से हुई थी या फिर यह जानबूझकर किया गया था इसलिए हमारा सुझाव है कि जब भी आप NFT खरीदे या बेचे तो बहुत ध्यान रखें
यह भी पढ़े –
- जानिए Warren Buffett की सलाह, किस Sector में बढ़ाई हिस्सेदारी और क्या अपको भी करना चाहिए निवेश?
- जानिए 2025 में Wipro का शेयर प्राइस कितना होगा
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम जिम्मेदार नहीं है
One Comment