warrenn buffett stocks news

जानिए Warren Buffett की सलाह, किस Sector में बढ़ाई हिस्सेदारी और क्या अपको भी करना चाहिए निवेश?

नमस्कार दोस्तों, Warren Buffett की गिनती दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में होती है, और ये दुनिया के 6 वें सबसे अमीर आदमी हैं, और माना जाता है, की जीस कम्पनी पर Warren Buffett दाव खेलते हैं, या फिर कहें की निवेश करते हैं, वो कंपनी सोना बन जाती है, यानी उस कंपनी के शेयर आसमान छूने लगते हैं, ज्यादतार इन्हे डूबी हुई कंपनियों में निवेश करने के लिऐ जाना जाता है, इसलिए दुनिया भर के निवेशक इनके पोर्टफोलियो पे नजर रखते हैं, और इनके सलाह को मानते हैं

Warren Buffett ने बढ़ाया कई कंपनियों में निवेश

पिछले कुछ समय पहले Warren Buffett ने कहा था की शेयर मार्केट में लिस्टेड कम्पनियों की वेल्युएशन बहुत ज्यादा हो गई है, इसलिए ऐसे समय में निवेश से बचना चाहिए, लेकिन अब लगता है, की Warren Buffett के हाई वैल्युएशन की शिकायत दूर हो गई है, क्योंकि मार्च तिमाही में Warren Buffett ने कई कंपनियों में अपना निवेश बढाया है, इनकी कंपनी Berkshire ने मार्च तिमाही में 41 billion dollar का निवेश किया है

warren buffett stocks news

Warren Buffett ने किन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी?

Warren Buffett की कंपनी Berkshire ने मार्च तिमाही में कई कंपनियों में निवेश बढाया है, इसने तेल उत्पादन कंपनी Chevron Corp में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, और अभी Chevron Corp में Berkshire का 26 बिलियन डॉलर निवेश है, और इस शेयर जनवरी से अब तक 32% की उछाल देखने को मिली है, इसके अलावा Occidental Petrolium Corp में 14% की हिस्सेदारी 7.7 बिलियन डॉलर में खरीदी थी,

और इस कंपनी में Warren Buffett के निवेश बढ़ाने के बाद जनवरी से अब तक इसके शेयर की कीमत 77% तक चढ़ा है, गेमिंग कंपनी Activision Blizzard में Warren Buffett की 9.5% हिस्सेदारी है, और कुछ महीनो पहले microsoft ने इस कंपनी को खरीदने की घोषणा की थी, जबकि मार्च तिमाही में Activision Blizzard का शेयर 12% मजबूत हुआ है

Warren Buffett की सेक्टर में है, सबसे ज्यादा रुचि?

Chevron Corp और Occidental Petrolium Corp ये दोनों एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी है, और पिछले 1 साल में एनर्जी सेक्टर कंपनियों ने अच्छा रिटर्न दिया है, और इसी चीज को देखते हुए Warren Buffett ने मार्च तिमाही में इन दोनों एनर्जी सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों पर दांव खेला है, और वर्तमान में भी Warren Buffett का सबसे ज्यादा निवेश tech कंपनी Apple में ही है, और इसलिए Warren Buffett की सबसे ज्यादा रुचि एनर्जी सेक्टर की कंपनियों में देखने को मिला है

Warren Buffett के सबसे ज्यादा निवेश

कंपनीनिवेश
Apple$159 billion
Bank of America$42.6 billion
American Express$28.4 billion

यह भी पढ़ेसदीप जैन ने दिया सुझाव इन स्टॉक्स में निवेश के लिए !दे सकते है तगड़ा रिटर्न!

Warren Buffett की सलाह

Warren Buffett हमेशा cash को ऑक्सीजन की तरह मानते हैं, उनका कहना है, की किसी भी निवेशक को अपने पास नई खरीदारी के लिए हमेशा cash रखना चाहिए, और हमेशा अच्छे कंपनियों के शेयर सस्ते दामों पर खरीदने से नहीं चूकना चाहिए

यह भी पढ़ेजानिए एक्सपर्ट्स की एथेरियम क्रिप्टो पर क्या है राय जानिए

Disclaimer

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *