युएई की तेल की सबसे बड़ी कंपनी (Borouge) का आईपीओ आने वाला है

कंपनी अपने आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है

और लगभग दो अरब डॉलर कंपनी के द्वारा जुटाए जा सकते हैं कुछ खबरें इस प्रकार की आ रही है कि

गौतम अडानी की फैम्ली इसमें निवेश करने वाली है

गौतम अडानी जो कि एशिया की सबसे अमीर इंसान है

ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की उसके अंदर बताया गया कि

वर्तमान वर्ष में कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है

Borouge कंपनी की बात करें तो यह पोलीफिन्स की मैन्युफैक्चरर है

इस कंपनी की शुरुआत 1998 में की गई थी

इस कंपनी के मुख्यालय अबू धाबी, UAE में है

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे