हाल ही में यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि

विप्रो कंपनी के सभी बड़े अधिकारी के बीच में एक मीटिंग हुई

इसके बाद विप्रो कंपनी ने एक अनाउंसमेंट की उन्होंने बताया अब वह अपने बिजनेस को कंबाइन करने वाले है

वह कमर्शियल लाइटिंग और सीटिंग सॉल्यूशन इन दोनों बिजनेस को कंबाइन कर देगें

इससे इनके कॉमन डीलर्स को काफी ज्यादा फायदा होगा विप्रो कंपनी के स्टेटमेंट पर यह भी कहा गया है कि

इस नए कंबाइंड बिजनेस को अनुज धीर संभालगे 

अनुज धीर को इस नए बिजनेस का वाईस प्रेसिडेंट भी बना दिया गया है

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे