कई इनवेस्टर्स की कंगाली का कारण पिछले कुछ समय से जारी शेयर मार्केट बिकवाली का माहोल है

अधिकांश निवेशक अपने पोर्टफोलियों में होने वाले लॉस के बारे में ही बात कर रहे है

खास कर वे निवेशक जो की शार्ट टर्म व मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त करने के लिए उम्मीद लगा रखे थे

वे अब निराश हो चुके है लेकिन इस गिरावट के माहौल में कई ऐसे निवेशक हैं

जिनके पोर्टफोलियों में अभी भी स्टॉक्स मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे हैं आज हम जिस स्टॉक की बात करेंगे

वह प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी का है जिसका नाम एस्ट्रल लिमिटेड है

एस एल लिमिटेड का स्टॉक 1656 रूपये के ऊपर बुधवार दोपहर में ट्रेड कर रहा था और इस स्टॉक में 1.34 प्रतिशत की तेजी देखी गई

एक समय में इस शेयर का भाव  2500 रूपये के आस पास चल रहा था लेकिन इस साल की बात करें

तो विद वाली के माहौल के कारण इस कंपनी के शेयर का प्राइस 30 प्रतिशत तक गिर चुका है

और अब इस कंपनी का शेयर प्राइस 52 बीक के लो अर्थात 1601.55 रूपये के पास आ सकता है

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे