Dmart के शेयरों का हाल जानने से पहले इस कंपनी के बारे में जान लेते हैं

यह एक भारतीय रिटेल कॉर्पोरेशन है

इस कंपनी की शुरुआत 15 मई 2002 में राधाकृष्णन् दमानी जी के द्वारा की गई थी

इस कंपनी के मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है जून 2020 के डेटा के अनुसार डीमार्ट स्टोर की संख्या 263 है

2020 के डेटा के अनुसार इस कंपनी का रेवेन्यू 3.3 बिलियन डॉलर है

और यदि भारतीय रुपयों में बात की जाए तो 24,930 करोड़ रुपए है

और यदि नेट इनकम की बात करें तो 2020 के डेटा के अनुसार 1300 करोड़ रुपए अर्थात 170 मिलियन डॉलर है

चलिए जानते है DMart का शेयर प्राइस

31 दिसंबर 2021 के डेटा के अनुसार राधाकृष्ण दमानी जी अर्थात Dmart के मालिक के पास 2.02 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के शेयर्स थे

इस साल Dmart कंपनी के शेयरों में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है

डिमांड कंपनी के शेयर प्राइस की बात की जाए तो 

27 मई 2022 को इसके शेयर की प्राइस लगभग 3605 रुपये के आसपास चल रहा था

पिछले एक महीने में लगभग 10.41% की गिरावट देखने को मिली है

और पिछले छह महीने में लगभग 22.85% की गिरावट देखने को मिली है

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे