सरकार ने कच्चा माल जोकि स्टील मैन्युफैक्चरिंग के काम आता है

उसके निर्यात पर शुल्क लगाया और इसके बाद

23 मई अर्थात सोमवार को स्टील कंपनियों के स्टॉक्स मे तगडी गिरावट देखने को मिली

कई कंपनियों के शेयर प्राइस मे 10 प्रतिशत से भी ज्यादा की गिरावट देखि गई

इन कंपनियों मे जिंदल स्टील शामिल है

इसके शेयर प्राइस मे लगभग 17 प्रतिशत की गिरावट देखि गई

और इस कंपनी का शेयर प्राइस 394 रूपये पर पहुंच गया

व जेएसडब्लू स्टील के शेयर प्राइस में 13.20 प्रतिशत की गिरावट देखि गई

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे