शेयर बाजार में अभी बिकवाली का माहौल चल रहा है

इसका कारण कई ग्लोबल फैक्टर्स हैं इस समय में कई ब्रोकरेज फर्म ने कई स्टॉक्स का सुझाव दिया है

जिनमें से आईसीआई सिक्योरिटी ने कुछ आईटी स्टॉक्स का सुझाव दिया है

ये आने वाले समय में तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं उन्होंने कहा है

कि आईटी से सेगमेंट के अंदर निवेश करने से पहले सोचे समझे

और यहाँ पर कई अननोन रिस्क भी देखने को मिल सकती है

और ये जोखिम आपको मूल्यांकन करते समय कई प्रकार की प्रोब्लेम्स फेस करने को को मिल सकती है

आईसीआई सिक्यॉरिटीज ने जिन स्टॉक्स का सुझाव दिया है

इनके अंदर कई मिडकैप स्टॉक्स शामिल हैं और कई लार्ज कैप स्टॉक्स भी शामिल है

यदि मिडकैप की बात करें तो इनमें Coforge, MTCL आदि सामिल है

और यदि लार्ज कैप की बात करें तो इनमें

TCS, HCL Technology, Infosys, Wipro, Tech Mahindra आदि शामिल हैं और ये अच्छा रिटर्न दे सकते

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे