एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा की Ami Organics कंपनी पिछले साल अपना आईपीओ लेकर आई थी

और उस समय 600 रूपये पर यह कारोबार कर रहा था

लेकिन वर्तमान समय के शेयर प्राइस की बात करे तो इस कंपनी का शेयर प्राइस 800 रूपये के भी पार चला गया है

और इस कंपनी के शेयर ने 1400 रूपये के लेवल को भी टच किया है

संदीप जैन ने इस कंपनी के शेयर का CMP 963.45 रूपये बताया है तथा टारगेट 1170 रूपये बताया है

यह एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है इस कंपनी का स्टॉक प्राइस 970 रूपये के आस पास चल रहा है

इस कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी इस कंपनी के मुख्यालय भारत में है

इस कंपनी की कुछ फाइनेंसियल डिटेल्स की बात करे तो

इस कंपनी की नेट सेल मार्च 2022 के अनुसार 143 करोड़ रूपये है

तथा नेट प्रॉफिट मार्च 2021 के अनुसार 54 करोड़ रूपये है मार्च 2017 ने यह 80.33 करोड़ रूपये था

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे