पिछले कुछ समय में बाज़ार ख़राब हालातो में चलता रहा पैनी स्टॉक्स व स्माल कैप स्टॉक्स उपरी सर्किट पर पहुचे

उपरी सर्किट पर पहुचकर बंद होने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में

इंपेक्स फेरो टेक लिमिटेड, राज रेयन इंडस्ट्रीज और जेनिथ स्टील पाइप्स एंड इंडस्ट्रीज

के स्टॉक्स सामिल है इन्होने निवेशको को लास्ट इयर में मल्टीबैगर रिटर्न दिया

जानिए इम्पेक्स फेरो टेक के बारे में

इम्पेक्स फेरो टेक कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय भारत में है

इस कंपनी का स्टॉक प्राइस 10.50 रूपये के आस पास चल रहा है

IMPEX Group फेर्रो अलॉयज की एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर व ट्रेडर, मर्केटर है

मार्च 2021 में इस कंपनी का नेट प्रॉफिट -0.99 करोड़ रूपये था तथा नेट सेल 100.05 करोड़ रूपये था

इस कंपनी के स्टॉक ने पिछले एक महीने में 135 प्रतिशत का रिटर्न दिया

इस कंपनी के स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 740 प्रतिशत का रिटर्न दिया

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे