यूनिकेम लैबोरेटरीज (Unichem Laboratories) जोकि एक फार्मा कंपनी है

इस कंपनी के बोर्ड ने 2 रूपये फेस वैल्यू वाले शेयर्स पर 4 रूपये का लाभाश देने की सिफारिस की

और फिर कंपनी ने इसका ऐलान किया उसके कुछ समय बाद कंपनी के शेयरो में लगभग 17 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली

मार्च तिमाही के नतीजे कंपनी ने जारी किये जिसमे बताया गया की

कंपनी को 71 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ है

और पिछले साल मार्च तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ था Unichem Laboratories यह फार्मास्यूटिकल कंपनी है

इस कंपनी की शुरुआत 1944 में हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है

इस कंपनी में 3000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है

30 May, 3:30 PM पर इस कंपनी का शेयर प्राइस 265.50 रूपये चल रहा था

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे